इन किसानों के लिए बुरी खबर, इसलिए 2 करोड़ से ज्यादा रुपये करने होंगे सरकार को वापस
Advertisement

इन किसानों के लिए बुरी खबर, इसलिए 2 करोड़ से ज्यादा रुपये करने होंगे सरकार को वापस

जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत अपात्र या फर्जी तरीके से पेंशन लेने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. ऐसे लोगों से पैसों की रिकवरी करने के लिए विभाग ने टीम गठित कर दी है.

जाहरी गांव निवासी सतपाल सिंह की किस्त रुक गई है.

राजेश खत्री/ सोनीपत : जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत अपात्र या फर्जी तरीके से पेंशन लेने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. ऐसे लोगों से पैसों की रिकवरी करने के लिए विभाग ने टीम गठित कर दी है. विभाग के कर्मचारी टोटल अमाउंट में से 70 हजार रुपये रिकवर कर चुके हैं. 27 लाख रुपये अब भी रिकवर होना बाकी है.

जिले में कुल लाभार्थी 99729 हैं. जिले में टैक्स पेयर या 10 हजार से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाले 2391 किसानों को पैसा वापस करने के लिए नोटिस भेजा गया है.  

प्रदेश सरकार द्वारा योजना के तहत 51,500 किसानों को आठवीं समेत सभी किस्तों का अमाउंट सीधा खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है. सोनीपत में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपात्र या फर्जी तरीके से पेंशन प्राप्त करने वाले किसानों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. 

नोटिस मिलने के बाद पैसा करने लगे वापस 
सरकार ने  वेरिफिकेशन कराया था. इसके बाद इस गड़बड़झाले का पता चला. सरकार ने ऐसे किसानों को रिकवरी का नोटिस जारी कर जल्द से जल्द खातों में गई किस्तों को वापस जमा कराने का निर्देश जारी किया है. सोनीपत जिले में करीब 2391 लोगों से रिकवरी की जाएगी. इनमें से कई ने नोटिस मिलने के बाद कृषि विभाग में रिकवरी रकम जमा करानी भी शुरू कर दी है.

सोनीपत कृषि विभाग के एएसओ देवेन्द्र लांबा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में अपात्र किसानों के पास 11,300 रुपये किस्त पहुंची है। उक्त रकम की रिकवरी सरकार की तरफ से शुरू कर दी गई है. 

कई किसानों की किस्त रुकी 
कई किसान ऐसे भी हैं, जिनकी किस्त रुक गई है. जो टैक्सपेयर नहीं हैं, लेकिन रिटायरमेंट के दौरान या फिर किसी वक्त पर एक बार उनका टैक्स कटा है. ऐसे किसानों को अब कृषि विभाग व इनकम टैक्स कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

WATCH LIVE TV

जाहरी गांव निवासी सतपाल सिंह ने बताया कि वह शुगर मिल से वर्ष 2019 में रिटायर हुआ था. इस दौरान उसका टैक्स कटा था, परन्तु रिटर्न भरने के बाद उसे वह पैसा वापस मिल गया था. सतपाल ने बताया कि उनकी पेंशन भी करीब 3 हजार रुपए है। करीब दो साल तक उसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ भी प्राप्त हुआ है, लेकिन अब उसकी किस्त रुक गई है.

सतपाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों से \उसके कागजात की जांच करके फिर से पेंशन शुरू कराने की मांग की है. 

हर साल दिए जाते हैं 6 हजार रुपये 
किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत किसान को हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपए सीधे उसके बैंक खाते में दिए जाते हैं. इसमें टैक्स पेयर या फिर 10 हजार से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाले किसान योजना के पात्र नहीं हैं.

 

Trending news