अब गुलिया खाप के प्रधान पर देशद्रोह का केस,जाने क्या रही वजह ?
Advertisement

अब गुलिया खाप के प्रधान पर देशद्रोह का केस,जाने क्या रही वजह ?

किसान आंदोलन को समर्थन दे रही गुलिया खाप के प्रधान सुनील गुलिया पर देशद्रोह का केस हुआ है।

किसान आंदोलन को समर्थन दे रही गुलिया खाप के प्रधान सुनील गुलिया पर देशद्रोह का केस हुआ है।

संजीत खन्ना : किसान आंदोलन को समर्थन दे रही गुलिया खाप के प्रधान सुनील गुलिया पर देशद्रोह का केस हुआ है। सुनील गुलिया के खिलाफ बहादुरगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया । दरअसल
सुनील गुलिया ने हाल ही में ट्रैक्टर पर तोप लगाकर सरकार पर हमले की बात कही थी । उनका यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । जिसके बाद बहादुरगढ़ पुलिस ने गुलिया खाप के अध्यक्ष सुनील गुलिया के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया ।

 सुनील गुलिया बोले - बयान पर कायम हूं

देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होने के बाद गुलिया खाप के प्रधान सुनील गुलिया ने कहा, वो अब भी अपने बयान पर कायम हैं । उन्होंने अपने बयान पर सफाई देकर कहा कि उन्होंने राष्ट्र के खिलाफ कुछ नहीं कहा था, सिर्फ सरकार के खिलाफ बोले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उन पर केस दर्ज कराकर दबाव बनाना चाहती है, जिससे किसान आंदोलन कमजोर हो जाए ।  सुनील गुलिया ने कहा कि वो तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे ।

 

 

Trending news