तीन घंटे चली किसानों और प्रशासन की बैठक बेनतीजा, तेज होगा आंदोलन
Advertisement

तीन घंटे चली किसानों और प्रशासन की बैठक बेनतीजा, तेज होगा आंदोलन

बैठक खत्म होने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार आयुष सिन्हा को बचाने की कोशिश कर रही है और जब तक उस अधिकारी को निलंबित करके जांच नहीं की जाएगी, तब तक हम धरना जारी रखेंगे.

प्रशासन के साथ बैठक के बाद गुरनाम सिंह और योगेंद्र यादव ने आंदोलन जारी रखने की बात कही.

करनाल : किसान संगठनों और जिला प्रशासन के बीच आज हुई बैठक का भी कोई नतीजा नहीं निकला. करीब तीन घंटे तक चली बातचीत के दौरान प्रशासन ने बातचीत के आए किसान नेताओं की मांगों को मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद किसान नेताओं ने प्रेसवार्ता की.

इस दौरान किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार की मंशा पहले से ही स्‍पष्‍ट थी. लघु सचिवालय पर किसानों का धरना जारी रहेगा. 

इससे पहले करनाल लाठीचार्ज मामले में किसानों और प्रशासन के बीच दोपहर 2 बजे वार्ता शुरू हुई. राकेश टिकैत, इंद्रजीत अजय राणा, योगेंद्र यादव, गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित समेत कई किसानों ने उपायुक्त निशांत यादव के साथ बातचीत शुरू की. 

WATCH LIVE TV

इस दौरान किसान नेताओं ने करनाल लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा पर केस दर्ज कर निलंबित करने की मांग दोहराई, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांग को खारिज कर दिया. 

बैठक खत्म होने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार आयुष सिन्हा को बचाने की कोशिश कर रही है और जब तक उस अधिकारी को निलंबित करके जांच नहीं की जाएगी, तब तक हम धरना जारी रखेंगे.

किसान नेताओं का कहना है अब आंदोलन और ज्यादा तेज होगा. हम किसी भी आम नागरिक को परेशान नहीं होने देंगे. 

 

 

 

Trending news