इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच पंजाब में 553 किलोमीटर लंबी सीमा पर दिन-रात तैनात रहने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी व जवान अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद रहे.
Trending Photos
अटारी (पंजाब): भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट पर गुरुवार को हजारों लोग भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शामिल हुए. इस अवसर पर गायकों और कलाकारों ने देशभक्ति और अन्य गीतों के साथ लोगों का खूब मनोरंजन किया. अमृतसर से 30 किलोमीटर दूर अटारी सीमा पर भव्य रूप से देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया.
इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच पंजाब में 553 किलोमीटर लंबी सीमा पर दिन-रात तैनात रहने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी व जवान अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद रहे.
#WATCH: 'Beating The Retreat' ceremony underway at Attari-Wagah border on #73rdIndependenceDay pic.twitter.com/CGuzpe18Bj
— ANI (@ANI) August 15, 2019
देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स व बीएसएफ द्वारा हर साल मिठाइयों का आदान-प्रदान होता है. मगर दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव के बाद इस बार मिठाई नहीं बांटी गई.
बुधवार को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों के बीच मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान नहीं हुआ था.