हिसार के ऑब्जरवेशन होम यानी निरीक्षण गृह से 17 बाल कैदी फरार, मर्डर तक के थे आरोप
Advertisement

हिसार के ऑब्जरवेशन होम यानी निरीक्षण गृह से 17 बाल कैदी फरार, मर्डर तक के थे आरोप

फरार होने वालों में ज्यादातर रोहतक, झज्जर जिले के बताए जा रहे हैं। 

हिसार के ऑब्जरवेशन होम यानी निरीक्षण गृह से 17 बाल कैदी फरार, मर्डर तक के थे आरोप

हिसार: हिसार में चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित ऑब्जरवेशन होम यानी निरीक्षण गृह से 17 बाल कैदी फरार हो गए। भागने वालो ने ऑब्जरवेशन होम में तैनात पुलिस कर्मियों से मारपीट भी की। फरार बच्चों में से 8 पर धारा 302 यानी मर्डर तक के गम्भीर आरोप थे।  इस हमले में 3 पुलिस कर्मी घायल हैं। फरार होने वालों में ज्यादातर रोहतक, झज्जर जिले के बताए जा रहे हैं।

सेंटर में अलग अलग मामलों में 90 से ज्यादा नाबालिग बन्द थे। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार भी मामले की सूचना पाकर ऑब्जरवेशन होम पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि शाम के वक्त जब खाना इत्यादि का समय होता हैं, उस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया। जिस तरह से ये मामला सामने आया हैं, उसे देख ऐसे लगता हैं जैसे प्लानिंग की गई हो।

फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गयी हैं, पुलिस ने सीआईए सहित तमाम टीमों को सक्रिय कर दिया हैं। पुलिस ने इस सम्बन्ध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। 

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सीसीटीवी चैक नहीं किये हैं, मामले की छानबीन कर इस बारे में कुछ बता पाएंगे। बताया जा रहा हैं कि खिड़की पर लगी रोड़ से हमला किया गया था।

Watch Live TV-

Trending news