निकिता तोमर हत्याकांड में दोषी तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा
Advertisement

निकिता तोमर हत्याकांड में दोषी तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा

26 अक्टूबर 2020 को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कॉलेज के बाहर निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

26 अक्टूबर 2020 को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कॉलेज के बाहर निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

फरीदाबाद  : बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड के दोषियों को फरीदाबाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है, दोनों दोषियों तौसीफ और रेहान को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, हालांकि निकिता का परिवार लगातार दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है। निकिता की मां के मुताबिक अगर ऐसे दोषियों को फांसी की सजा नहीं मिलती तो आगे भी इस तरह के अपराध करने से बाज नहीं आएंगे। इससे पहले शुक्रवार सुबह दोषी तौसीफ और रेहान को फरीदाबाद कोर्ट लाया गया, जहां अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच जमकर बहस हुई, अभियोजन पक्ष ने दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की तो बचाव पक्ष ने दोषियों की उम्र कम होने का हवाला देते हुए कम से कम सज़ा दिए जाने की मांग की। बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने दोपहर साढ़े तीन बजे का समय सजा के ऐलान के लिए तय किया, जिसके बाद उम्रकैद की सजा का ऐलान कर दिया गया।

 क्या है पूरा मामला?

बीते साल 26 अक्टूबर 2020 को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कॉलेज के बाहर निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तौसीफ और रेहान एक कार में सवार होकर कॉलेज के बाहर पहुंचे थे जहां पेपर देकर आ रही निकिता को जबरदस्ती कार में बिठाने की कोशिश की गई, हालांकि इस दौरान निकिता तोमर की एक सहेली ने बीच-बचाव की कोशिश की, जब दोषी उसे कार में नहीं बिठा पाए तो तौसीफ ने मौके पर ही निकिता तोमर को गोली मार दी।

 

 

Trending news