PSEB Class 12th Board Result 2023 Toppers: अगर पीएसईबी 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के नतीजों में कुल पास प्रतिशत की बात करें तो इस साल पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले काफी कम है.
Trending Photos
PSEB Class 12th Punjab Board Exam Result 2023 Toppers news in Hindi: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के नतीजों की आज घोषणा की गई. इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. मानसा की सुजान कौर ने टॉप किया है.
बता दें कि इस बार पीएसईबी 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के नतीजों में कुल पास प्रतिशत 92.47% रहा. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित करते हुए वाइस चेयरमैन डॉ वरिंदर भाटिया ने बताया कि कुल 296709 उम्मीदवारों में से 274378 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.
उन्होंने यह भी बताया कि लड़कियों ने एक बार फिर सभी शीर्ष तीन पदों पर कब्जा कर शानदार प्रदर्शन किया है. आर्ट्स में पढ़ाई कर रही सुजान कौर ने 500/500 (100%) अंक प्राप्त किए और टॉप किया. वह दशमेश कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सार्दुलगढ़ (मानसा) की छात्रा है.
इसी तरह एसएसडी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बठिंडा की श्रेया सिंगला ने 4912 अंक (99.6%) हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया.
यह भी पढ़ें: Gangster Jarnail Singh news: अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह पर दिन दिहाड़े चली गोलियां, मौके पर हुई मौत
दूसरी ओर बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जमालपुर कॉलोनी, फोकल प्वाइंट, लुधियाना की नवप्रीत कौर ने 497 अंकों (99.4%) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
अगर पीएसईबी 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के नतीजों में कुल पास प्रतिशत की बात करें तो इस साल पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले काफी कम है. 2023 में जहां 92.47 पास प्रतिशत रही वहीं 2022 में पास प्रतिशत 95.99% थी और 2021 में 96.412 फीसदी थी.
यह भी पढ़ें: UPSC CSE Final Result 2022: चंडीगढ़ की अंकिता और जीरकपुर के डा. आदित्या ने बढ़ाया अपने इलाके का मान
(For more news apart from PSEB Class 12th Punjab Board Exam Result 2023 Toppers news in Hindi, stay tuned to Zee PHH)