Aryan Khan ने NCB से गरीबों और दबे कुचले लोगों की मदद करने का किया वादा, कहा- 'आपको मुझ पर गर्व होगा'
Advertisement

Aryan Khan ने NCB से गरीबों और दबे कुचले लोगों की मदद करने का किया वादा, कहा- 'आपको मुझ पर गर्व होगा'

मुंबईः बॉलीवुड के बादशाह का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों सलाखों के पीछे सजा काट रहा है. आर्यन खान की जमानत याचिका पर 20 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाएगा. लेकिन, इन दिनों से जेल में आर्यन खान की काउंसलिंग (Counseling) की जा रही है.

Aryan Khan ने NCB से गरीबों और दबे कुचले लोगों की मदद करने का किया वादा, कहा- 'आपको मुझ पर गर्व होगा'

मुंबईः बॉलीवुड के बादशाह का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों सलाखों के पीछे सजा काट रहा है. आर्यन खान की जमानत याचिका पर 20 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाएगा. लेकिन, इन दिनों से जेल में आर्यन खान की काउंसलिंग (Counseling) की जा रही है. काउंसलिंग दौरान आर्यन ने NCB अधिकारियों से कहा कि ‘वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करेंगे और भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जिससे उसका नाम खराब हो.’

तो वहीं, NCB के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘NCB के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा काउंसलिंग के दौरान आर्यन ने कहा कि रिहाई के बाद वह गरीबों और दबे कुचले लोगों के वित्तीय उत्थान के लिए काम करेंगे और कभी ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे उसका नाम खराब हो. आर्यन ने कहा कि मैं कुछ ऐसा करूंगा जो आपको मुझ पर गर्व महसूस कराएगा.’

बताते चले कि NCB द्वारा गिरफ्तार किए गए आर्यन खान समेत 7 अन्य आरोपियों की काउंसलिंग चल रही है. गिरफ्तार आरोपियों में दो महिला भी शामिले हैं, जेल में आर्यन का नंबर-N956 है. क्योंकि जेल में किसी को भी नाम के साथ नहीं, बल्कि उसके नंबर से बुलाया जाता है. बीते गुरुवार को जमानत याचिका को लेकर सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई थी और इस दौरान अदालत ने यह फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया है.

3 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी

आपको बता दें कि किंग खान यानी की शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा आर्यन खान को 3 अक्टूबर, 2021 को गोव (Goa) जा रही क्रूज शिप पर चल रही पार्टी में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था. इन दिनों आर्यन खान को मुबंई के आर्थर जेल में रखा गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news