Lata Mangeshkar स्वास्थ्य को लेकर आशा भोसले ने दी जानकारी, बोली- घर में बैठाए गए भगवान शिव
Advertisement

Lata Mangeshkar स्वास्थ्य को लेकर आशा भोसले ने दी जानकारी, बोली- घर में बैठाए गए भगवान शिव

सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमति होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर की जानकारी के मुताबिक कोरोना और निमोनिया का ईलाज चल रहा है.

Lata Mangeshkar स्वास्थ्य को लेकर आशा भोसले ने दी जानकारी, बोली- घर में बैठाए गए भगवान शिव

नई दिल्ली: सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमति होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर की जानकारी के मुताबिक कोरोना और निमोनिया का ईलाज चल रहा है. लेकिन, जैसे लता की बीमारी की खबर सामने आई तो उनके चाहने वाले और उनके लाखों फैंन उनकी ठीक होने की प्रार्थना करने लगे.

तो वही, गायक आशा भोसले ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में लता मंगेशकर के घर पर भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया है. यह पूजा उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए आयोजित की गई है. उनके जल्दी ठीक होने के लिए उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र रूप की स्थापना की गई है और पूजा-पाठ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः नर्तक Pandit Birju Maharaj का 83 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

इसी के साथ बीते रविवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. लता मंगेशकर की हालत में सुधार हो रहा है. मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल के अधिकारियों से बात की जिन्होंने मुझे उसके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट किया.

उन्होंने कहा कि अस्पताल के प्रवक्ता को गायिका की स्थिति के बारे में अपडेट देना चाहिए, क्योंकि लोग उनके स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news