Sapna Choudhary लगातार हो रही हैं भेद-भाव का शिकार! बोलीं- मैं त्वचा को दिखाने वाले कपड़े नहीं पहनना चाहती और...
Advertisement

Sapna Choudhary लगातार हो रही हैं भेद-भाव का शिकार! बोलीं- मैं त्वचा को दिखाने वाले कपड़े नहीं पहनना चाहती और...

डांस का नाम आते ही सपना चौधरी का नाम सबसे पहले आता है. सपना चौधरी के फैंस उन्हें देसी क्वीन, डांसिंग क्वीन के नाम से भी बुलाते हैं.

Sapna Choudhary लगातार हो रही हैं भेद-भाव का शिकार! बोलीं- मैं त्वचा को दिखाने वाले कपड़े नहीं पहनना चाहती और...

नई दिल्लीः डांस का नाम आते ही सपना चौधरी का नाम सबसे पहले आता है. सपना चौधरी के फैंस उन्हें देसी क्वीन, डांसिंग क्वीन के नाम से भी बुलाते हैं. लेकिन, सपना का कहना है कि वो एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज भी सफर कर रही हैं और उन्होंने अपने साथ हुए भेद-भाव पर बड़ा खुलासा भी किया है.

कुछ समय पहले ही सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह हिंदी इंडस्ट्री काफी समय से पूर्वाग्रह का सामना कर रही हैं. सपना ने कहा 'मैं इस साल इंडस्ट्री में 15 साल पूरे करूंगी. मैं एक हिंदी फिल्म या टीवी शो में अभिनय करना चाहती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं रीजनल इंडस्ट्री (हरियाणा) से हूं.’

ये भी पढ़े: Shalini Talwar ने सोशल मीडिया पर खोला Honey Singh काला चिट्ठा, अत्याचार सुना डाली पूरी कहानी

उन्होंने आगे कहा कि ‘इसलिए मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलता है. मैं त्वचा को दिखाने वाले कपड़े नहीं पहनना चाहती और मैं धड़ाधड़ इंग्लिश नहीं बोल सकती, जो कई बार करियर में रोड़ा बन जाती है. साथ ही, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है और यह एक और कारण है कि मैं हिंदी इंडस्ट्री में एक ब्रेक पाने के लिए संघर्ष कर रही हूं.'

बड़े डिजाइनर्स ने खींचे हाथ

सपना ने आगे कहा कि 'मैंने जो देखा है वह यह है कि मुंबई में लोग आपसे तभी बात करेंगे जब उन्हें आपके साथ कुछ काम होगा. इंडस्ट्री ऐसे लोगों से भरी हुई है जो लगातार जज करते हैं और कई बार ऐसा भी हुआ है, जब मुझे डिजाइनरों से ड्रेस नहीं मिली क्योंकि मैं कौन हूं. मुझे नहीं पता कि मैं इतने लंबे समय तक कैसे फैंस के दिलों में कैसे बनी रह सकी.'

डांस ही है मेरा पहला प्यार

सपना ने कहा कि 'मैं आज जो कुछ भी हूं अपने डांस शोज की वजह से हूं. डांस मेरा पहला प्यार है और रहेगा. ऐसा नहीं है कि मेरा डांस खत्म हो गया है, लेकिन मैं अन्य चीजों को भी एक्सप्लोर करना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि मुझे जल्द ही कुछ मिलेगा.'

ये भी पढ़े: 9 साल बाद Randeep ने Sunny के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की ‘जिस्म 2’ बोल्ड फोटो, साथ ही लिखा ये रोमांटिक कैप्शन

काम नहीं आया सलमान का शो

आपको बता दें कि 'बिग बॉस 11' का हिस्सा रह चुकी हूं. इस शो के बाद भी उनकी लाइफ में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसको लेकर सपना ने कहा ‘लोगों को लगता है कि बिग बॉस के बाद कंटेस्टेंट बड़ी हस्ती बन जाता हैं. लेकिन,  ऐसा नहीं है. गेम जीतने के लिए लोग घर में गलत व्यवहार करते हैं! मैं एक निश्चित तरीके से खेली जिसमें मैं सहज थी. लेकिन, कुल मिलाकर यह वास्तव में मेरे काम नहीं आया.'

WATCH LIVE TV

Trending news