स्कूल और सोसाइटी बेटे को ऐसे चिढ़ाते थे दोस्त 'तेरे पापा तो लड़की बनते हैं', फिर एक दिन...
Advertisement

स्कूल और सोसाइटी बेटे को ऐसे चिढ़ाते थे दोस्त 'तेरे पापा तो लड़की बनते हैं', फिर एक दिन...

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' (Comedy Nights With Kapil) शो में 'गुत्थी' और 'रिंकू भाभी' का किरदान निभाने वाले सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने घर-घर में एक अलग पहचान बनाई है. इतना ही नहीं शो में लड़की के गेटअप में एंट्री थे तो उनके फैंस के चेहरे पह एक अलग खुशी देखने को मिलती है.

स्कूल और सोसाइटी बेटे को ऐसे चिढ़ाते थे दोस्त 'तेरे पापा तो लड़की बनते हैं', फिर एक दिन...

नई दिल्ली: 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' (Comedy Nights With Kapil) शो में 'गुत्थी' और 'रिंकू भाभी' का किरदान निभाने वाले सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने घर-घर में एक अलग पहचान बनाई है. इतना ही नहीं शो में लड़की के गेटअप में एंट्री थे तो उनके फैंस के चेहरे पह एक अलग खुशी देखने को मिलती है. शो में सुनील के हर किरदार को काफी पसंद किया गया.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सुनील ग्रोवर के बेटे को को उनका टीवी शो में लड़कियों का किरदान निभाना बिलकुल पसंद नहीं है. इस बात का खुलासा खुद सुनील ने किया था. सुनील ने बताया था कि ‘बिल्डिंग में कुछ बच्चे उनके बेटे को चिढ़ाते थे कि तेरे पापा तो लड़की बनते हैं, जब यह बात बेटे ने सुनील को बताई तो उन्होंने उसे अहसास दिया कि उनके इस काम से लोगों के चेहरे पर स्माइल आती है.’

यह भी पढ़ें: बुरी हालत में हैं Kartik Aryan, सड़क पर फूल बेचने की आई नौबत, जानें क्या है माजरा

बेटे को ऐसे चिढ़ाते थे दोस्त

सुनील ग्रोवर ने आगे बताया कि 'मेरे बेटे को उसके दोस्त चिढ़ाते थे कि तेरे पापा तो लड़की बनते हैं. एक दिन उसने मुझसे बोला कि पापा आप लड़की मत बना करो. मैंने बिल्डिंग में बात की तो पता चला कि कुछ बच्चे उसे इस बात को लेकर चिढ़ाते हैं. फिर एक दिन मैं उसे मॉल लेकर गया. वहां पर बहुत सारे लोग इकट्ठा हो गए और मेरे साथ सेल्फी खिंचवाई.’

उन्होंने आगे बताया कि ‘ये सब देखकर उसे अहसास हुआ कि मैं बहुत अच्छा काम कर रहा हूं. मैंने उसे बताया कि इतने लोगों के चेहरे पर हम लोग स्माइल लाते हैं. मुझे तो इस बात पर गर्व महसूस होता है. कॉमेडियन बनना बहुत मुश्किल होता है और बहुत मुश्किल होता है लोगों को हंसाना. दूसरी बात यह बहुत पुण्य का काम होता है.’

यह भी पढ़ें: क्या? 56 साल के Salman Khan बनने जा रहे हैं पिता, भाईजान ने खुद दी खुश खबरी

सुनील ने आगे कहा कि 'मुझे तो लगता है कि कॉमेडियन किसी संत से कम नहीं है. कॉमेडियन लगभग डॉक्टर ही होते हैं,  क्योंकि आप लोगों को हंसा रहे हैं. मैं कहीं भी जाता हूं तो लोग कितने भी तनाव में क्यों ना हो, लेकिन मुझे देखकर उनके चेहरे पर स्माइल आ जाती है. यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है. मैंने सोचा था कि मैं लोगों को एंटरटेन करूंगा और उनके चेहरे पर स्माइल लाऊंगा.

उन्होंने आगे बताया कि 'मैं पहले रेडियो पर था और फिर धीरे-धीरे टीवी पर आया फिर मैंने बहुत सारे वॉइस ओवर किए. कई सारे लाइव शोज किए. मैंने अलग-अलग लोगों के साथ काम किया है, लेकिन मुझे टीवी पर काम करने में बहुत मजा आता है. क्योंकि आपको पहचानते हैं. आपके साथ फोटोज क्लिक करवाते हैं. टीवी पर जब आप स्टेज पर आते हैं तो लोग तालियां मारते है और आपका स्वागत करते हैं. बड़ी खूबसूरत बात है ये.'

WATCH LIVE TV

Trending news