हरियाणा विधानसभा में उठेगा बिना परीक्षाओं के प्रोमोट करने का मामला
Advertisement

हरियाणा विधानसभा में उठेगा बिना परीक्षाओं के प्रोमोट करने का मामला

एनएसयूआई हरियाणा अध्यक्ष ने रखी नेता प्रतिपक्ष के सामने मांग 

एनएसयूआई हरियाणा अध्यक्ष ने रखी नेता प्रतिपक्ष के सामने मांग

दिल्ली / विनोद लांबा : हरियाणा में फाइनल सत्र के छात्रों को बिना परीक्षाओं के प्रोमोट करने के लिए विधानसभा में गूजेंगी आवाज । एनएसयूआई हरियाणा के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से दिल्ली में मुलाकात कर छात्रों की समस्याओ से अवगत करवाया। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने  विशेष काल ऑफ अटेंशन मोशन लाकर परीक्षाएं स्थगित करने की मांग नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा  के सामने रखी। साथ ही कहा कि राज्य सरकार चाहे तो बिल पास कर छात्रहितों में जारी कर सकती है आदेश।

इससे पहले भी दिव्यांशु बुद्धि राजा एनएसयूआई की तरफ से छात्रों को लेकर  कोराना  काल की परेशानी  सरकार और मीडिया के समक्ष रखते रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा एनएसयूआई की मांग को 26 अगस्त से शुरू हो रहे हरियाणा विधान सभा सेशन में किस तरह मजबूती से उठाते हैं यह देखना होगा 

 

Trending news