हरियाणा मौसम अपडेट: झमाझम बरसे बदरा,थोड़ी देर की बारिश में पानी-पानी हुए कई जिले
Advertisement

हरियाणा मौसम अपडेट: झमाझम बरसे बदरा,थोड़ी देर की बारिश में पानी-पानी हुए कई जिले

मॉनसून से निपटने के प्रशासन के दावे फेल

मॉनसून से निपटने के प्रशासन के दावे फेल

सोनीपत :  गुरुवार को हरियाणा में  दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई। कुछ जिलों में हल्की तो कुछ में भारी बारिश हुई । वहीं  गुड़गांव, फरीदाबाद, अम्बाला, सोनीपत में भारी बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई । एनसीआर इलाके में बारिश की वजह से सड़कें दरिया बन गई और रोड पर जाम लग गया.सोनीपत में मुसलाधार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया .सड़कें तालाब में तबदील हो गई और रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे 13 फीट पानी भर गया. पूरा शहर पानी-पानी हो गया. बारिश के बाद जमा हुए पानी ने लोगों की जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया 

 

शहर में पानी की निकासी की व्यवस्था कितनी पुख्ता है इसकी पोल एक बार फिर खुल चुकी है.बारिश और जलभराव की स्थिति से फरीदाबाद भी अछुता नहीं है.थोड़ी देर हुई बारिश से फरीदाबाद के शहरी और ग्रामीण इलाकों के घरों में पानी भर गया। बल्लभगढ़ की चावला कालोनी, सुभाष कालोनी, विष्णु कालोनी, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, आर्य नगर, त्रिखा कालोनी, पंजाबी मोहल्ला समेत कई कालोनियों में जलभराव हो गया.मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन दिन बरसात की उम्मीद जताई है.ऐसे में प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

 

Trending news