134A नियम पर रोक लगाने को लेकर सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा, CM खट्टर के नाम का फूंका पुतला
Advertisement

134A नियम पर रोक लगाने को लेकर सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा, CM खट्टर के नाम का फूंका पुतला

प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बच्चों की प्राइवेट स्कूलों के फ्री शिक्षा के अधिकार अब बंद कर दिया गया है. सरकार ने अभी हाल ही में 134A को खत्म कर दिया है जिसका सिरसा वासी विरोध कर रहे है. आज इसी कड़ी में सिरसा के अंबेडकर चौक पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला भी फूंका गया.

134A नियम पर रोक लगाने को लेकर सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा, CM खट्टर के नाम का फूंका पुतला

जय कुमार/सिरसा: प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बच्चों की प्राइवेट स्कूलों के फ्री शिक्षा के अधिकार अब बंद कर दिया गया है. सरकार ने अभी हाल ही में 134A को खत्म कर दिया है जिसका सिरसा वासी विरोध कर रहे है. आज इसी कड़ी में सिरसा के अंबेडकर चौक पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला भी फूंका गया. इसी के साथ सिरसा के लोगों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में आज से 4000 आंगनवाड़ी केंद्र 'प्ले स्कूल' के रूप में हुए शुरू, अब में खेल-खेल में बच्चों को दी जाएगी शिक्षा

इसके अलावा सिरसा में पिछले दिनों एक दलित स्टूडेंट्स के साथ कुछ दबंग लोगों द्वारा मारपीट करने और उसकी पढ़ाई बाधित करने के मामले को लेकर भी इन लोगों का गुस्सा फूटा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दलित समाज के युवक पर एक लड़की से छेड़छाड़ करने का झूठा मामला दर्ज किया है, जिसे रद्द करने की मांग वे कर रहे है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द 134A को बहाल करे और पीड़ित युवक पर दर्ज किए गए मामले को जल्द रद्द करे.

WATCH LIVE TV

Trending news