कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम दे रहा था धमकी
Advertisement

कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम दे रहा था धमकी

गुरुग्राम पुलिस ने कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में मुख्य आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया है जिसने फर्नीचर कारोबारी से गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर फर्नीचर कारोबारी से 50 लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी.

कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम दे रहा था धमकी

देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्रामः गुरुग्राम पुलिस ने कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में मुख्य आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया है जिसने फर्नीचर कारोबारी से गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर फर्नीचर कारोबारी से 50 लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी. गुरुग्राम के DLF फेस 5 में रहने वाले एक फर्नीचर कारोबारी से फोन पर 50 लाख रूपए की रंगदारी मांगने का मामला सुशांत लोक थाने में दर्ज किया गया था.

इस मामले की जांच शुरू की गई तो फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया. दीपक पर इससे पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और 2022 में जेल से बाहर आया था. इसी दौरान दीपक के दोस्त ने उसे जानकारी दी कि DLF फेस-5 में रहने वाले फर्नीचर कारोबारी पर काफी पैसा है. इसी आधार पर दीपक में गैंगस्टर बवाना के नाम पर 50 लाख रूपए की रंगदारी फर्नीचर व्यापारी से मांगी.

ये भी पढ़ेंः विदेश जाने के नाम लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

इसकी शिकायत सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई और इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब दीपक की गिरफ्तारी हुई. मुख्य आरोपी दीपक इससे पहले भी कई आपराधिक मामलों में सलिप्त रहा है. हत्या मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले दीपक के ऊपर पहले भी दर्ज है. पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है.

पुलिस इसके अलावा आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आरोपी ने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद की है.

WATCH LIVE TV

Trending news