टेंट हाउस मालिक की सीएम विंडो से गुहार-मुझे मेरे गद्दे और कुर्सियां लौटा दो, आखिर क्या है मामला
Advertisement

टेंट हाउस मालिक की सीएम विंडो से गुहार-मुझे मेरे गद्दे और कुर्सियां लौटा दो, आखिर क्या है मामला

किसान आंदोलन में प्रशासन ने टेंट हाउस से 230 गद्दे और 50 कुर्सियां ली थीं, जिनका अब तक का किराया 18 लाख रुपये से भी ज्यादा बनता है.

टेंट हाउस मालिक की सीएम विंडो से गुहार-मुझे मेरे गद्दे और कुर्सियां लौटा दो, आखिर क्या है मामला

राजेश खत्री/सोनीपत: किसान आंदोलन के दौरान सोनीपत कुंडली बॉर्डर (Kundli Border) से लेकर बीसवांमिल चौक (Beeswanmil Chowk) तक पुलिस बल और प्रशासनिक कर्मियों, अधिकारियों की दिन रात नियुक्ति की गई थी, जिसके लिए प्रशासन ने जठेड़ी के एक टेंट हाउस से किराये पर गद्दे और कुर्सियां ली थीं. आंदोलन खत्म हुए 3 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन प्रशासन ने न तो टेंट हाउस का किराया चुकाया और न ही किराये पर लिया गया सामान लौटाया. 

ताज्जुब की बात तो यह है कि पीड़ित दीपक टेंट हाउस मालिक सीएम विंडो (CM window) से लेकर कष्ट निवारण समिति की बैठक तक में शिकायत दे चुका है, लेकिन नतीजे के रूप में केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. हालांकि सीएम विंडो इंचार्ज सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. अनमोल ने अब आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द टेंट हाउस मालिक को किराया दिलवाया जाएगा. 

WATCH LIVE TV 

18 लाख रुपये से भी ज्यादा बकाया

किसान आंदोलन में प्रशासन ने टेंट हाउस से 230 गद्दे और 50 कुर्सियां ली थीं, जिनका अब तक का किराया 18 लाख रुपये से भी ज्यादा बनता है. यह सारा सामान पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए किराये पर लिया गया था.

Trending news