NEET Result 2021 LIVE Updates: प्रवेश परीक्षा परिणाम जल्द, यहां चेक करें अपना रिजल्ट
Advertisement

NEET Result 2021 LIVE Updates: प्रवेश परीक्षा परिणाम जल्द, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की राह देख रहे 16 लाख अभ्यर्थियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. 

NEET Result 2021

नई दिल्ली : मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की राह देख रहे 16 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल एंट्रेस टेस्‍ट NEET UG 2021 का परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने वाली है. जिन छात्रों ने इस वर्ष 12 सितंबर को प्रवेश परीक्षा (ENTRANCE EXAM) दी थी. वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. 

इससे पहले बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने NTA को निर्देश दिया था कि पहले दो याचिकाकर्ता छात्रों की परीक्षा दोबारा ली जाए और फिर सभी के रिजल्‍ट साथ में जारी किए जाएं. इस फैसले के खिलाफ NTA ने सुप्रीम कोर्ट ने गुहार लगाई थी. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया है कि वह 2 उम्‍मीदवारों के लिए एग्‍जाम का रिजल्‍ट रोकने के बजाय लगभग 16 लाख छात्रों का रिजल्‍ट जारी कर दे.

WATCH LIVE TV

नीट रिजल्ट आने के बाद उम्‍मीदवार देश के शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पा सकेंगे, जिनमें एम्स नई दिल्ली, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) बेंगलूरु,  संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान उत्तर प्रदेश, अमृता विश्व विद्यापीठम तमिलनाडु, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, JIPMER पुडुचेरी,  किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश और कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज कर्नाटक शामिल हैं. 2021 के स्कोरकार्ड ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे. 

यहां चेक करें रिजल्ट 

नीट यूजी रिजल्‍ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए जा सकते हैं. छात्र इन ऑफिशियल वेबसाइट ntaresults.nic.in, nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 

Trending news