लोगों की लापरवाही कहीं उनकी जान पर ना पड़ जाए भारी, प्रशासन की अपील- आम जनता करें सहयोग
Advertisement

लोगों की लापरवाही कहीं उनकी जान पर ना पड़ जाए भारी, प्रशासन की अपील- आम जनता करें सहयोग

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बस यात्री मास्क पहनने से परेज कर रहे हैं तस्वीरें गवाह है कि भले ही प्रशासन जनता से अपील करें या फिर उन्हें दंडित करे. लेकिन लोगों का अपना ही डर नहीं है. 

लोगों की लापरवाही कहीं उनकी जान पर ना पड़ जाए भारी, प्रशासन की अपील- आम जनता करें सहयोग

दर्शन कैत/कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बस यात्री मास्क पहनने से परेज कर रहे हैं तस्वीरें गवाह है कि भले ही प्रशासन जनता से अपील करें या फिर उन्हें दंडित करे. लेकिन लोगों का अपना ही डर नहीं है. उनकी ये लापरवाही उनकी खुद की जान पर भारी पड़ने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है.

ये भी पढ़ेंः 4 नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर किसान से लूटे 6 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो महाप्रबंधक अशोक मुंजाल कहते हैं कि ड्यूटी सेक्शन व चालक परिचालकों को आदेश दे रखे हैं कि बिना मास्क, बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र देखे सवारियों को बसों में ना बैठने दें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें. इसके अलावा बस अड्डों पर देखरेख हेतू टीमें भी बनाई गई है. उन्होंने कहा कि अकेले प्रशासन या सरकार कुछ नहीं कर सकते आम जनता को भी चाहिए कि वह इसमें सहयोग करें.

WATCH LIVE TV

Trending news