Rail Roko Andolan: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन आज, इन राज्यों में अलर्ट जारी
Advertisement

Rail Roko Andolan: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन आज, इन राज्यों में अलर्ट जारी

आज पूरे देश में ट्रेनों का पूरी तरह से जाम रहेगा. किसान मजदूरों के पक्ष में आज देशभर से लाखों लोग रेल की पटरी पर पहुंचेंगे.

Rail Roko Andolan: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन आज, इन राज्यों में अलर्ट जारी

नई दिल्ली: आज पूरे देश में ट्रेनों का पूरी तरह से जाम रहेगा. किसान मजदूरों के पक्ष में आज देशभर से लाखों लोग रेल की पटरी पर पहुंचेंगे. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) ने केंद्रीय राज्य मंत्री (Union Minister of State) अजय मिश्रा को टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर सोमवार यानी की आज 6 घंटे के लिए  राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन (Nationwide 'Rail Roko' movement) का ऐलान किया गया है.

खबरों की मानें तो सोमवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किसान रेलवे ट्रैक को जाम करेंगे. लेकिन, इससे पहले लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा टेनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तो वहीं, रेल रोको आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ‘रेल रोको आंदोलन अलग-अलग जिलों में अलग-अलग जगह पर किया जाएगा. पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है ​कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है. भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है.’

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक किसानों की तरफ से आज किया जाने वाला रेल रोको आंदोलन का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. अमृतसर के देवीदास पुरा गांव में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं, तो वहीं  हरियाणा के सोनीपत जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है और प्रदर्शनकारी बहादुरगढ़ में रेलवे ट्रैक पर जमकर बैठे हुए हैं.

लखनऊ पुलिस ने किया अलर्ट जारी

आपको बता दें कि किसान आंदोलन के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, लखनऊ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान संगठन के 'रेल रोको आंदोलन' में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी, जिले में 144 सीआरपीसी भी लगाया गया है और अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो एनएसए लगाया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news