शक्तिपीठ में दर्शन कर लुधियाना लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर गिरा पेड़ फिर...
Advertisement

शक्तिपीठ में दर्शन कर लुधियाना लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर गिरा पेड़ फिर...

हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से दो श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं. गनीमत रही कि सभी बाल बाल बच गए.

हादसे में क्षतिग्रस्त कार.

विजय भारद्वाज/बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में शीश नवाज कर लुधियाना लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर आज अचानक एक विशाल पेड़ आ गिरा, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से दो श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं. गनीमत रही कि सभी बाल बाल बच गए.

यह हादसा नैनादेवी से आनंदपुर साहिब मार्ग पर पंजाब-हिमाचल सीमा स्थित कोलांवाला टोबा से कुछ दूर हुआ. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से निकाला गया और स्थानीय अस्पताल में इनका प्राथमिक उपचार करवाया.

WATCH LIVE TV

घायल श्रद्धालु ने बताया कि वह अपनी बेटियों व जवाई के साथ नैनादेवी माता के दरबार में माथा टेककर लुधियाना लौट रहे थे कि अचानक से पेड़ उखड़कर उनकी कार पर आ गिरा, जिससे उन्हें चोटें आई हैं.

फिलहाल स्थिति अब ठीक है. बाकी इलाज वह लुधियाना जाकर करवाएंगे.

Trending news