मीरपुर पुलिस ने चिट्टे की तस्करी और सेवन से जुड़े दो मामलों में महज दो दिनों में 11 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया है. इन मामलों में पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. अब पुलिस नशे के ग्राहकों और सप्लायरों का पूरा डाटा तैयार करने में जुटी है.
Trending Photos
Hamirpur News(अरविंदर सिंह): महज दो दिनों में 11 ग्राम से अधिक चिट्टा पकडऩे जाने के मामलों के बाद हमीरपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस अब चिट्टे के ग्राहकों का डाटा तैयार करने में जुटी हुई है. इसके साथ ही चिट्टे की आपूर्ति करने वालों के बारे में भी जानकारी पुलिस को मिली है. हालांकि पुलिस अभी तक मामले को डिस्कलोज नहीं कर रही लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में सप्लायर का पर्दाफाश संभव है.
वहीं ग्राहकों का भी आंकड़ा पुलिस के पास होगा जिसके बाद आगामी उचित कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों की माने तो बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर ही पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. चिट्टे के जो दो मामले पकड़े गए हैं, उनके तार भी एक दूसरे से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. इसी को आधार मानकर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि चिट्टा पकड़े जाने के दो मामले पुलिस थाना भोरंज में दर्ज हुआ है. इनमें एक मामले में करीब छह ग्राम चिट्टा जोकि 18 मई को पकड़ा गया है वहीं दूसरे मामले में साढ़े पांच ग्राम चिट्टा 20 मई को पकड़ा गया है. दोनों मामलों में करीब पांच लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. पांच लोगों की गिरफ्तारियों के बाद पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर पुलिस कई ऐसे लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जोकि चिट्टे के ग्राहक हैं. इनके माध्यम से मुख्य सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं चिट्टे का सेवन करने वालों का भी डाटा तैयार किया जा रहा है. इन्हीं से आपूर्ति करने वालों का भी पता चलता रहेगा. यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जो ग्राहक हैं उन्हें इस चिट्टे जैसे घातक नशे से बचाया जा सके. इनकी काउंसलिंग करने का भी प्लान तैयार किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस हरेक पहलू से मामले की जांच कर रही है. मात्र दो दिनों में 11 ग्राम से अधिक चिट्टा पकड़ा गया है. पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में चिट्टा पकडऩे के मामलों में तेजी आई है. कई ऐसे मामले पकड़े गए हैं जिनमें सिर्फ नशे के आदी स्वयं ही बाहरी राज्य में जाकर नशा लेकर आए हैं. कुछ दिन पहले एक फार्मासिस्ट भी इस मामले में संलिप्त पाया गया है। ऐसे में पुलिस कड़ी से कड़ी जोडक़र आगे बढ़ रही है.