Dhramshala: केंद्रीय टीम ने धर्मशाला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का लिया जायजा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1892098

Dhramshala: केंद्रीय टीम ने धर्मशाला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का लिया जायजा

Dhramshala News in Hindi: केंद्रीय टीम ने जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. साथ ही  क्षतिग्रस्त अन्य पेयजल योजनाओं का भी निरीक्षण किया. 

Dhramshala: केंद्रीय टीम ने धर्मशाला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का लिया जायजा

Dhramshala News: मानसून सीजन के दौरान कांगड़ा जिला में बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान का मौके पर जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम के चार सदस्यीय दल ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व में आज गुरुवार को कांगड़ा जिला के ज्वाली, फतेहपुर तथा इंदौरा उपमंडल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. 

दल के अन्य सदस्यों में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के उप निदेशक महेश कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपायुक्त डॉ. सुधीर सिंह भदौरिया, अंतरिक्ष विभाग के राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी) के वैज्ञानिक अभिनव शुक्ला शामिल रहे. 

सबसे पहले केंद्रीय दल ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत न्यांगल तथा अनुही गांव में भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त मकानों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों से घटनाक्रम बारे जानकारी ली.  टीम ने अनुही खास में सिद्धाथा नहर बैराज तथा क्षतिग्रस्त अन्य पेयजल योजनाओं का भी निरीक्षण किया. 

इसके पश्चात, केंद्रीय टीम ने इंदौरा तथा फतेहपुर उपमंडल में पौंग बांध से एकाएक अत्यधिक पानी छोड़ने की वजह से इन क्षेत्रों में आई बाढ़ से प्रभावित जगहों का दौरा कर नुकसान का. आकलन किया तथा प्रभावित परिवारों से बातचीत कर घटित घटनाक्रम तथा बाढ़ से उत्पन्न चुनौतियों बारे जानकारी ली.  

Madhuri Dixit Photo: माधुरी दीक्षित ने लाल साड़ी में बिखेरा जलवा, लोगों की बढ़ी धड़कने

प्रभावित लोगों ने नुकसान का विस्तार से वर्णन किया और भविष्य में ऐसी स्थिति व चुनौती से निपटने के लिए अपने सुझाव भी दिए. केंद्रीय दल ने इंदौरा उपमंडल के तहत टांडा पत्तन, मंड म्यानी तथा मंड सनौर में बाढ़ से प्रभावित सिंचाई परियोजनाओं तथा किसानों की तबाह फसलों के नुकसान का जायजा किया. इसके पश्चात केंद्रीय दल ने फतेहपुर उपमंडल के तहत मंड बहादपुर, अनाज मंडी पुल का भी दौरा किया. 

Trending news