Nurpur News: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमाड़ के वार्षिक पारितोषिक समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने क्या कहा इस खबर में पढ़ें.
Trending Photos
Nurpur News: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमाड़ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा क्षेत्र में बदलाव कर रही है. उन्होंने कहा कि आज के समय में निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से मजबूत परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं और वहीं सरकारी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें कुछ का आईक्यू स्तर भी अपेक्षाकृत कम होता है.
उन्होंने शिक्षकों को ऐसे कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त समय देने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति जितना दायित्व अध्यापकों का है उतना ही अभिभावकों का भी है. इसीलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और शिक्षकों के साथ नियमित संवाद स्थापित करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है. राजनीति से पहले वे भी अध्यापक थे और उनकी पहली पोस्टिंग ज्वाली स्कूल में हुई थी. उन्होंने कहा कि किसी समय ज्वाली के बीस किलोमीटर क्षेत्र में केवल एक स्कूल था, लेकिन आज हर दो किलोमीटर के दायरे में स्कूल है. भरमाड़ स्कूल में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में ही आर्ट्स और साइंस ब्लॉक का निर्माण करवाया गया था. उन्होंने शिक्षकों को स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास करने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि अब सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम भी पढ़ाया जा रहा है ताकि बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें. कृषि मंत्री ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विकास कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि भरमाड़ क्षेत्र में पेयजल तथा सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से 15 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे, जिनकी डीपीआर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजी जा चुकी है और जल्दी इनका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बहल खड्ड के तटीकरण कार्य पर 7.5 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके अलावा 35 लाख रुपये से भरमाड़-शिब्बोथान-रेहन सड़क का चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि नियाल-झलून सड़क तथा पुल निर्माण कार्य को पूर्ण कर दिया गया है, जिस पर 4.80 करोड़ रुपए खर्च किये गए हैं. इसके अलावा बीते माह नियाल में 17 लाख रुपए से बनी पशु डिस्पेंसरी लोगों को पहले ही समर्पित की जा चुकी है.
भरमाड़ स्कूल में कब्बड्डी के लिए 225 मैट दिए गए हैं. कृषि मंत्री ने स्कूल के लिए दो अतिरिक्त कमरे बनाने का आश्वासन दिया. इसके अलावा विभागीय अधिकारियों को स्कूल के रास्ते को पक्का करने के लिए भी एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की.
इससे पहले स्कूल की प्रिंसिपल अनामिका चौधरी तथा स्टाफ ने कृषि मंत्री को स्मृति चिन्ह, शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया और स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. इस मौके पर कृषि मंत्री ने जन समस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए.
रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर