नए साल पर CM जयराम ठाकुर की सौगात, अब चंबावासियों को सीटी स्कैन के लिए नहीं जाना पड़ेगा शहर
Advertisement

नए साल पर CM जयराम ठाकुर की सौगात, अब चंबावासियों को सीटी स्कैन के लिए नहीं जाना पड़ेगा शहर

हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला पीटरहाफ से वर्चुअल के माध्यम से चंबा के जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में पांच करोड़ रुपयों की लागत से लगने वाली सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया.

नए साल पर CM जयराम ठाकुर की सौगात, अब चंबावासियों को सीटी स्कैन के लिए नहीं जाना पड़ेगा शहर

शिव शर्मा/चंबा: हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला पीटरहाफ से वर्चुअल के माध्यम से चंबा के जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में पांच करोड़ रुपयों की लागत से लगने वाली सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबा के मेडिकल कॉलेज में पिछले लंबे समय से चंबा के स्थानीय लोगों की मांग थी कि चंबा में सीटी स्कैन की मशीन को लगाया जाए.

इसलिए आज चंबा के लोगों की इस उचित मांग को देखते हुए इस सिटी स्कैन मशीन को स्चारू रूप से शुरू कर दिया है और अब किसी को भी सीटी स्कैन करवाने के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस मौके पर चंबा सदर के विधान पवन नय्यर ने जहां प्रदेश मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर उनको बधाई दी तो वहीं कहा कि आज का दिन चंबा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा.

WATCH LIVE TV

उन्होंने आगे कहा कि चंबा के लोगों की सीटी स्कैन को लेकर बहुत पुरानी मांग थी और कोविड के दौरान जो लोग सीटी स्कैन को लेकर बाहर जाया करते थे और कई लोगों ने अपनी जान तक गवाई और अगर यह मशीन लगी होती तो शायद उनकी जान बच जाती. उन्होंने चमेरा महाप्रबंधक और मेडिकल कॉलेज के प्रधान चार्य का धन्यवाद किया. प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इसी महीने के अंत में चंबा आकर चंबावासियों को और भी कई सौगात देंगे.

Trending news