Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मंदिर मार्ग स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और जनसभा को संबोधित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है. जो बाबा साहेब से करें प्यार, वो भाजपा से करें इनकार. मैं बाबा साहेब को अपना आदर्श मानता हूं और उनका अपमान करने वाली भाजपा का हर स्तर पर विरोध करुंगा. बाबा साहेब हमारे लिए भगवान हैं. हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. अब यह चुनने का वक्त आ गया है कि बाबा साहेब से प्यार करने वाला भाजपा से प्यार नहीं कर सकता. 



उन्होंने कहा कि संसद इस देश की सबसे बड़ी पंचायत है. जहां पूरे देश के लोग जाकर बैठते हैं और देश की समस्याओं पर चर्चा करते हैं. मंगलवार की शाम संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर पर एक बयान दिया. यह अपने आप में बहुत पीड़ादायक था. 


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने आपको बाबा साहेब का केवल प्रशंसक ही नहीं, उनका भक्त भी मानता हूं. मैंने पहले भी उनके बारे में बहुत पढ़ा. लेकिन, जब मैं जेल गया तो मैंने उनकी जीवनी कई बार पढ़ी. उनकी जीवनी पढ़ने से बहुत प्रेरणा मिलती है. उन्होंने जितना संघर्ष किया है, ऐसे बहुत कम लोग हैं. एक मामूली सा आदमी संघर्ष करके इतनी ऊंचाईयों पर पहुंच गया कि अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने उन्हें पूरी सदी का सबसे बड़ा विद्वान घोषित किया है. उन्होंने पूरी दुनिया में नाम रोशन किया है. ऐसे व्यक्ति का इन लोगों ने अपमान किया. 


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में हम लोग दो महानुभावों बाबा साहेब और भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं. ऐसा नहीं है कि हम दूसरों को आदर्श नहीं मानते हैं. महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस जैसे बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानी हैं. उन सबको भी हम आदर्श मानते हैं, लेकिन हम बाबा साहब और भगत सिंह को सबसे ज्यादा आदर्श मानते हैं. 


हमारी दिल्ली और पंजाब सरकार ने आदेश पारित कर दिया है कि हर दफ्तर के अंदर इन दोनों की तस्वीर लगाई जाएगी. केंद्र सरकार के किसी भी दफ्तर में जाओ तो वहां पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की तस्वीर मिलेगी. 


उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार के दफ्तर में अरविंद केजरीवाल या आतिशी की तस्वीर नहीं मिलेगी. वहां पर बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर मिलेगी. मैं जिस घर में रहता हूं, वहां पर भी बाबा साहेब की तस्वीर लगी है. हम उन्हें इतना मानते हैं. दिल्ली सरकार के सारे स्कूलों के अंदर हमने बाबा साहेब की जीवनी पढ़ानी शुरू की है, ताकि हर बच्चे को उनके जीवन से प्रेरणा मिल सके. 


रिपोर्ट- आईएएनएस