धूं-धूं कर जल रहे शिमला के जंगल, आसपास के क्षेत्रों के डरे लोग
Advertisement

धूं-धूं कर जल रहे शिमला के जंगल, आसपास के क्षेत्रों के डरे लोग

गर्मियां शुरू होते ही आए दिन शिमला के जंगलों में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं. तीन विभागों की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. गर्मी की तपिश के साथ जंगलों की आग भी बढ़ती जा रही है. जंगलों की आग गांवों की ओर भी बढ़ रही है.

photo

समीक्षा राणा/शिमला : राजधानी शिमला के तारा देवी व शोघी के जंगलों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि इससे 40 से 50 हेक्टेयर वन भूमि आग की चपेट में आ गई है.

गर्मियां शुरू होते ही आए दिन शिमला के जंगलों में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं. तीन विभागों की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. गर्मी की तपिश के साथ जंगलों की आग भी बढ़ती जा रही है. जंगलों की आग गांवों की ओर भी बढ़ रही है.

SDMA के अनुसार, शनिवार देर शाम तक ITBP के 120 जवान, वन विभाग के 15 कर्मी और 3 अग्निशमन के जवान आग पर काबू पाने में जुटे रहे, लेकिन सूखा अधिक होने से आग तेजी से फैल रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग वीरवार शाम से लगी हुई है. अग्निशमन विभाग और वन महकमे को इसकी सूचना शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास मिली थी.

हालांकि आइटीबीपी, वन विभाग, अग्निशमन विभाग और होमगार्ड से लेकर अन्य सभी एजेंसियां भी जंगल की आग को नियंत्रित करने में लगी हैं. आग को एक जगह से नियंत्रित होने के बाद दूसरी जगह पकड़ लेती है.  इससे आग को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो रहा है.

Trending news