4 दिवसीय Mountain Bike Fest का फाइनल आज, 120 खिलाड़ी पहाड़ों पर दिखाएंगे दमखम
Advertisement

4 दिवसीय Mountain Bike Fest का फाइनल आज, 120 खिलाड़ी पहाड़ों पर दिखाएंगे दमखम

इन दिनों मनाली (Manali) के सोलंग घाटी (Solang Valley) में चार दिवसीय मनाली माउंटेन बाइक फेस्ट स्थानीय संग सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है. भारत, नेपाल  से 120 अनुभवी साइकलिस्ट इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.  

4 दिवसीय Mountain Bike Fest का फाइनल आज, 120 खिलाड़ी पहाड़ों पर दिखाएंगे दमखम

संदीप सिंह/मनाली: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का मनाली साहसिक गतिविधियों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और यहां खेलों को पर्यटन का हिस्सा बनाने के साथ-साथ अब साहसिक खेलों की प्रतियोगिता होने से देश-विदेश के खिलाड़ियों को ऊंचे और खूबसूरत पहाड़ों पर दमखम दिखाने का मौका मिल रहा है.

इन दिनों मनाली (Manali) के सोलंग घाटी (Solang Valley) में चार दिवसीय मनाली माउंटेन बाइक फेस्ट स्थानीय संग सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है. भारत, नेपाल  से 120 अनुभवी साइकलिस्ट इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Paragliding साइट पर हाथ छूटने से व्यक्ति की मौत, पायलट के खिलाफ मामला दर्ज 

नेपाल, हिमाचल, महाराष्ट्रा, दिल्ली, असम के खिलाड़ी रोमांच और रफ्तार से भरपूर इस माउंटेन साइक्लिंग में खूब दमखम दिखा रहे हैं. द वैली ऑफ गॉड सोशल वेलफेयर एडवेंचर एंड विंटर स्पोर्ट्स क्लब मनाली की ओर से आयोजित माउंटेन बाइक फेस्ट में रोमांच से भरी इस प्रतियोगिता में आज ढाई किलोमीटर तीखी ढलान पर डाउन हिल व क्रास कंट्री के मुकाबले रौचक होंगे.

तो वहीं, आयोजक रिंकू ठाकुर, मनीष राणा और विकास आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखना और खेल के प्रति जागरूक करना है. मनाली में साहसिक खेलों को करवाने के लिए सबसे सही स्थान है. इस तरह के आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news