बिलासपुर में BJP विधायकों ने की प्रेसवार्ता, रणधीर शर्मा ने सरकार की 24 महीनों में 24 जन विरोधी निर्णयों का किया जिक्र
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2556729

बिलासपुर में BJP विधायकों ने की प्रेसवार्ता, रणधीर शर्मा ने सरकार की 24 महीनों में 24 जन विरोधी निर्णयों का किया जिक्र

Bilaspur News: बिलासपुर में भाजपा विधायकों की प्रेसवार्ता में रणधीर शर्मा ने सरकार पर जमकर साधा निशाना. कहा भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ 18 घोटालों को प्रमाण सहित राज्यपाल को चिट्ठा सौंपा गया तो सरकार की झूठी गारंटियों सहित 24 महीनों में 24 जन विरोधी निर्णयों का भी जिक्र किया गया. 

बिलासपुर में BJP विधायकों ने की प्रेसवार्ता, रणधीर शर्मा ने सरकार की 24 महीनों में 24 जन विरोधी निर्णयों का किया जिक्र

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है लेकिन भाजपा नेता लगातार सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. जी हां, हिमाचल सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जहां 11 दिसंबर को बिलासपुर के लुहनु मैदान में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था, तो वहीं इस समारोह के आयोजन को लेकर भाजपा विधायकों ने जमकर निशाना साधा है. 

सर्किट हाउस बिलासपुर में जिला भाजपा द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें नैनादेवी से विधायक व हिमाचल भाजपा मीडिया संयोजक रणधीर शर्मा, बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जमवाल, झंडूता विधायक जीतराम कटवाल व जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान मौजूद रहे. 

वहीं, विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो वर्षीय समारोह में सरकार की उपलब्धियां कम नजर आयी. बल्कि भाषण प्रतियोगिता ज्यादा देखने को मिली. साथ ही उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने मंच से केवल भाजपा को कोसने का काम किया है, जिसे साफ हो चला है कि कांग्रेस सरकार भाजपा फोबिया से ग्रसित है. 

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का समारोह गुटबाजी की भेंट भी चढ़ता नजर आया. जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को मंच पर खुलकर बोलने नहीं दिया गया और बीच में ही उन्हें टोकते हुए अपना भाषण बंद करने को कहा गया. इसके साथ ही रणधीर शर्मा ने कहा कि एक ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार दो वर्ष का जश्न मना रही थी तो दूसरी ओर प्रदेश भाजपा द्वारा सरकार के घोटालों को लेकर राज्यपाल को काला चिट्ठा सौंप रही थी, जिसमें प्रदेश सरकार के 18 घोटालों को प्रमाण व तथ्यों सहित जानकारी दी गयी है. 

इसके साथ ही झूठी गारंटियां और 24 महीने में 24 जन विरोधी निर्णयों का भी उल्लेख सरकार विरोधी इस काले चिट्ठे में किया गया है, जिससे पता चलता है कि कांग्रेस सरकार के राज में अराजकता का माहौल है व माफियाराज सक्रिय है, जिससे सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हो रही है. 

रणधीर शर्मा ने आगे कहा कि बिलासपुर में आयोजित समारोह में सरकार द्वारा दो रुपये किलो गोबर खरीद की सातवीं गारंटी पूरी करने का दावा किया गया है, लेकिन अपने भाषणों में 300 रुपये प्रति क्विंटल जैविक खाद खरीदने की बात कह गए जबकि प्रदेश के किसानों द्वारा बनाई जा रही जैविक खाद को सेब उत्पादक इससे ज्यादा कीमत पर खरीद रहें है, जिसे साफ हो चला है कि प्रदेश सरकार गारंटियों के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

Trending news