Himachal News: हम जश्न तब मनाएंगे जब 2027 में हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बन जाएगा- CM सुक्खू
Himachal Congress: हिमाचल में कांग्रेस सरकार के दो साल के जश्न के कार्यक्रम में सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कर्ज की वजह से कांग्रेस सरकार ने 11,200 करोड़ रुपये ब्याज पर खर्च किए.
Shimla News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को दावा किया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पिछले दो साल में 28,000 करोड़ रुपये का ऋण लिया है, जिसमें से 11,200 करोड़ रुपये 1971 से पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज का भुगतान करने में खर्च किए गए.
उन्होंने कहा कि 7,800 करोड़ रुपये ऋण की मूल राशि चुकाने में खर्च किए गए, जबकि 9,000 करोड़ रुपये विकास कार्य पर खर्च किए गए. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस शासन के दो साल पूरे होने के अवसर पर बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि यह कोई जश्न नहीं है.
उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक कार्यक्रम है और हम जश्न तब मनाएंगे जब 2027 में हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बन जाएगा. सीएम ने आगे कहा कि पिछले वर्ष मानसून आपदा के दौरान 75,000 पर्यटकों को बचाया गया था. उन्होंने कहा, मैं केंद्र सरकार के राज्य के प्रति सौतेले व्यवहार से अवगत हूं.
उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश को पिछले वर्ष की मानसून आपदा के लिए आपदा-पश्चात आवश्यकता आकलन (पीडीएनए) के अंतर्गत अभी तक कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है. कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनावों में नौ में से छह सीट पर जीत दर्ज की और लोकसभा चुनाव में उसका मत प्रतिशत 14 प्रतिशत बढ़ा.
उन्होंने कहा कि भगवान और राज्य की जनता ने उनकी सरकार को बचा लिया. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, केंद्र सरकार मेरे खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर रही है. भाजपा पिछले चार महीनों से निराधार आरोप लगा रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर उनके गृह क्षेत्र बिलासपुर में कटाक्ष करते हुए कहा कि यह दुखद है कि उनके जैसे कद के नेता सार्वजनिक जनसभा में शौचालय कर की बात करते हैं.
उन्होंने जेपी नड्डा को चुनौती दी कि वह भाजपा के सभी विधायकों को 24 घंटे शौचालय में रखें और अगले महीने का बिल देखें. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा में पांच गुट हैं, जिनमें चार गुट जे पी नड्डा, अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल के हैं और पांचवां गुट कांग्रेस के बागियों का है जो अब भाजपा में हैं. उन्होंने दावा किया कि ये सभी भाजपा नेता अपनी सीट बचाने के लिए कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
रिपोर्ट- भाषा