नंदलाल/नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत साई मार्ग पर रोजाना कई घंटों तक जाम रहता था जिसे लेकर प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर प्रशासन की ओर से पहले शनिवार को लोगों को अवैध कब्जे हटाने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे.  इसके बावजूद लोगों ने अपने अवैध कब्जे नहीं हटाए, जिसे लेकर अब एसडीएम बद्दी विवेक महाजन और नगर परिषद एवं पुलिस की टीम ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया, जिसके चलते सोमवार सुबह से ही बद्दी लाइटों से लेकर बद्दी के वर्धमान चौक तक ऑपरेशन चलाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ऑपरेशन के तहत अब प्रशासन की ओर से सैकडों अवैध कब्जे हटाए गए हैं. प्रशासन ने सभी अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई करते हुए कहा है कि जो भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे किए गए थे उस सामान को उठाकर कब्जे में ले लिया है. अब प्रशासन की ओर से उन अवैध कब्जा धारकों पर भी बड़ी कार्रवाई की बात कही गई है.


Hamirpur के रहने वाले कश्मीर सिंह और अनमोल प्रदेश सरकार की इस योजना का ले रहे लाभ


इस बारे में जब हमने एसडीएम बद्दी विवेक महाजन से बातचीत की तो उनका कहा, काफी लंबे समय से अवैध कब्जों को लेकर उन्हें शिकायतें मिल रही थीं, जिसे लेकर अब प्रशासन की ओर से पहले दो दिन तक इन अवैध कब्जा धारकों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वह अपने अवैध कब्जे हटा लें, लेकिन अभी तक जिन्होंने अपने अवैध कब्जे नहीं हटाए हैं उन पर प्रशासन और नगर परिषद एवं बीबीएनडीए और तहसील की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया और आज सुबह से ही इन अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है. 


उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई 1 दिन के लिए नहीं की गई, बल्कि अब यह कार्रवाई इसी तरह लगातार जारी रहेगी, क्योंकि इससे साई मार्ग पर लगातार जाम की स्थिति रहती थी और लोगों को रोजाना घंटों परेशान होना पड़ता था. विवेक महाजन का कहना है कि एक शिकायत इस बात को लेकर भी मिल रही है कि यहां लोगों से अवैध पर्चियां भी काटी जा रही थीं, जिस पर भी अब ठेकेदार को सख्त निर्देश दे दिया गया है कि इस मार्ग पर किसी भी प्रकार का कोई भी अवैध कब्जा नहीं हो सकता है. अतिक्रमण करने वालों पर सबडिवीजन बद्दी बहुत सख्त हैं. आने वाले दिनों में किसी भी अवैध कब्जा धारक को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा.


WATCH LIVE TV