Himachal Pradesh News: राजधानी शिमला में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. साथ ही आज ही भाजपा ने भी कोर ग्रुप की बैठक की. पढ़ें पूरी खबर..
Trending Photos
Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज एक तरफ कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई, तो दूसरी ओर भाजपा ने भी कोर ग्रुप की बैठक की. दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के नतीजों पर मंथन किया. सत्ता पर बैठी कांग्रेस सरकार के पास अब 38 विधायक है. ऐसे में मीटिंग में तमाम विधायकों ने मुख्यमंत्री के साथ सरकार चलाने का समर्थन दिया है.
आज शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शमिल हुआ। INCIndia kharge RahulGandhi priyankagandhi kcvenugopalmp ShuklaRajiv INCHimachal pic.twitter.com/8DsLuRVwTo
— Mukesh Agnihotri (Agnihotriinc) June 12, 2024
वहीं, भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में भी हार और जीत का मंथन किया गया है. शिमला दीपकमल में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और उपचुनाव में हार के कारणों पर मंथन भी किया. साथ की आगामी तीन विधानसभा उप चुनाव में जीत को लेकर भी रणनीति तैयार की गई.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें. बैठक को लेकर जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा को हिमाचल में चारों सीट पर जीत मिली है और 68 में से 61 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को लीड मिली है. दो विधानसभा उप चुनाव भी भाजपा जीती है. साथ ही कोर ग्रुप ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और जेपी नड्डा को मंत्री बनने पर बधाई भी दी.
वहीं, हमीरपुर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के लिए शिमला पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी ने उनको बहुत कुछ दिया है. 5 बार सांसद, युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री सहित कई महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियां पार्टी ने दी है और पार्टी में कार्यकर्ता हमेशा रहता है जबकि दायित्व बदलता रहता है.
पार्टी जो भी आदेश करेगी वो एक कार्यकर्ता के रूप में उसे निभाएंगे. दस वर्षों में मोदी सरकार ने हिमाचल को बहुत कुछ दिया है अब हिमाचल से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बड़ा मंत्रालय दिया है, जिससे प्रदेश का विकास आगे बढ़ेगा. 4 लोकसभा व 3 राज्यसभा सांसद उनके साथ प्रदेश का विकास करने में सहयोग देंगे.
रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला