Dharamshala News: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्र के दौरान तपोवन विधानसभा भवन और परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सुरक्षा पूर्व की भांति चाक चौबंद रहेगी. हिमाचल प्रदेश सरकार तथा विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे. 


BJP Himachal: मनाली में भाजपा कार्यकर्ता ने विधानसभा चुनाव में BJP की शानदार जीत पर बांटी मिठाईयां


सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का चतुर्थ सत्र 19 दिसम्बर, 2023 से 23 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा.  19 दिसंबर को मंगलवार के दिन प्रातः 11 बजे सत्र का शुभारंभ होगा. 


Road Accident: शिमला के कढ़ारघाट सड़क पर गहरी खाईं में गिरी कार, 6 की मौत! 6 घायल


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में कुल 5 बैठकें होगी. साथ ही 23 दिसंबर को शनिवार के दिन भी बैठक आयोजित की जाएगी. 21 दिसंबर, 2023 का दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है. सत्र की अधिसूचना 29 नवंबर, 2023 को पहले ही जारी की जा चुकी है. सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही माननीय सदस्यों से प्रश्नों से सम्बन्धित सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को आनी शुरू हो गई है.