भूषण शर्मा/नूरपुर: आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर ज्वाली ब्लॉक कांग्रेस द्वारा लब पैलेस में कांगड़ा चंबा के प्रभारी एवं कृषि मंत्री चंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों से कांग्रेस के बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेनिफेस्टो में 36 लाख नौकरियां सहित कई अन्य गारंटीयों का प्रावधान
बैठक को संबोधित करते हुए कांगड़ा चंबा लोकसभा के प्रभारी चंद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह कांग्रेस की जीत के लिए अपने-अपने पोलिंग बूथ पर डट जाएं और कांग्रेस की नीतियों व घोषणा पत्र, जिसे न्याय पत्र का नाम दिया गया है उसे घर-घर तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा तैयार मेनिफेस्टो सभी वर्गों के उत्थान को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें प्रत्येक महिला को महालक्ष्मी योजना के तहत प्रतिवर्ष एक लाख की सहायता राशि, बेरोजगारों के लिए 36 लाख नौकरियां सहित कई अन्य गारंटीयों का प्रावधान किया गया है. साथ ही कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में युवा, महिला, मजदूर और किसान पर विशेष फोकस किया है.


ये भी पढ़ें- Una News: तेल से भरे टैंकर में लगी आग, टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत


लोकसभा चुनाव 2024 में क्या है कांग्रेस का मुख्य मुद्दा
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का मुख्य मुद्दा मोदी हटाओ लोकतंत्र को बचाओ रहेगा. इसके साथ ही यह चुनाव युवाओं के रोजगार, बढ़ती महंगाई से निजात, किसानों को एमएसपी गारंटी, देश को भाजपा के भ्रष्टाचार से मुक्त करना, देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है.


ये भी पढ़ें- देश के टुकड़े करना चाहता है कांग्रेस का मेनिफेस्टो, महिला विरोधी है पार्टी की सोच!


विपक्ष की मजबूती से घबराई है केंद्र सरकार- चंद्र कुमार 
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई का कांग्रेसी नेताओं को प्रताड़ित करने के लिए उपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की मजबूती से घबराई हुई है. विपक्ष को कमजोर करने की नीयत से विपक्ष के नेताओं को ईडी एवं सीबीआई द्वारा झूठे केस में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है.


WATCH LIVE TV