Kangana Ranaut: कंगना रानौत ने मंडी से कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-नहीं आती महिलाओं की इज्जत करना!
Kangana Ranaut in Mandi: भाजपा से प्रत्याशी कंगना रानौत ने मंडी में आयोजित परिचय कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने क्या-क्या कहा खबर में पढ़ें.
Kangana Ranaut News: गुरुवार को भाजपा से आगामी लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी कंगना रानौत ने मंडी सदर बीजेपी मंडल द्वारा आयोजित परिचय कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही सदर के पदाधिकारियों और पार्टी वर्कर्स के साथ मीटिंग कर आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार प्रसार करने की प्लानिंग की. इस परिचय कार्यक्रम के दौरान कंगना समेत सदर विधायक अनिल शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारी और वर्कर्स मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बॉलीवुड क्वीन कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सदा महिलाओं को नीचा दिखाने का प्रयास करती हैं. इसका उदाहरण यह भी है कि जब उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया, तो कांग्रेस को इतनी दिक्कत हुई की मंडी के बेटियों का भाव यह लोग पूछने लगे और अनाप शनाप बयान बाजी की.
कांग्रेस के लोगों ने बेटी का अपमान किया और अपनी मर्यादा ही भूल गए. कंगना के मुताबिक इन लोगों की घटिया सोच के कारण और जलन के कारण यह सब हुआ, लेकिन जनता सब देख रही है और महिलाओं का अपमान करने वाली इस कांग्रेस पार्टी को इस बार लोकसभा चुनावों में जवाब जरूर देगी.
वहीं, कंगना ने कहा कि हिंदी बोलने वालों को कांग्रेस गरीब और असहाय सोचती है. कांग्रेस पार्टी महिलाओं की इज्जत करना नहीं जानती. यही नहीं हिंदी बोलने वाले देशवासियों को यह लोग गरीब और असहाय समझते है. कंगना के मुताबिक यह मानसिकता इसलिए कांग्रेस में बनी हुई है क्योंकी इसके शीर्ष के नेता इंग्लिश स्कूल में और देश से बाहर पढ़े लिखे हुए हैं और हिंदी बोलने वाले देशवासियों को यह लोग अपने से छोटा समझते हैं. इसलिए ही यह हालत कांग्रेस पार्टी के देश में हुए है और हर जगह इन्हें नकारा जा रहा है.
रिपोर्ट- कोमल लता, मंडी