Kullu Bus Accident: कुल्लू के आनी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी बस! कई लोग घायल, ड्राइवर की मौत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2552011

Kullu Bus Accident: कुल्लू के आनी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी बस! कई लोग घायल, ड्राइवर की मौत

Kullu Bus Accident News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. एक निजी बस के गहरी खाई में गिरी में है. जिसमें कई सारे लोग सवार थे. वहीं, कई लोगों की मौत की आशंका जताई गई है. 

Kullu Bus Accident: कुल्लू के आनी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी बस! कई लोग घायल, ड्राइवर की मौत

Kullu Road Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से कई लोगों की मौत की आशंका है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. वहीं, मौके पर ही ड्राइवर की मौत हो गई है. 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एक निजी बस करसोग के आनी जा रही थी. इसी दौरान सुबह करीब 11.30 बजे शवाड के साथ आनी की तरफ शकेलहड़ नामक स्थान पर गहरी खाई में गिर गई. मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर करंथल से यह निजी बस हादसे का शिकार हुई है.

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस में 25 से 30 लोग सवार थे और यह बस करसोग से आनी आ रही थी, लेकिन बीच में हादसे का शिकार हो गई हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं और घायल लोग बस के आसपास गिरे नजर आए. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है और साथ ही पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची है.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया. पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है. डीएसपी आनी चंद्र शेखर ने बताया की मौके पर रहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, घायलों को 5-5 हजार की फौरी राहत दी जारी है. साथ ही मृतक को 25000 की फौरी राहत प्रदान की जा रही है. 

रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू

Trending news