शिक्षा सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम हुआ आयोजन; विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने उत्कृष्ट एसएमसी को किया सम्मानित
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2682680

शिक्षा सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम हुआ आयोजन; विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने उत्कृष्ट एसएमसी को किया सम्मानित

Kullu News: सरकारी स्कूलों के अध्यापक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाकर बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्धता दिखाएं- सुंदर सिंह ठाकुर

 

शिक्षा सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम हुआ आयोजन; विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने उत्कृष्ट एसएमसी को किया सम्मानित

Kullu News: कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित अटल सदन के सभागार में जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा समग्र शिक्षा सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. संवाद कार्यक्रम के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्कूल प्रबंधन समिति को सम्मानित किया गया.

विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेश में शिक्षा ढांचे को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों को कन्वर्जेंस के तहत ला रही है जिसमें मिडिल स्कूल, मैट्रिक स्कूल व सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संयुक्त रूप से आधुनिक व गुणात्मक शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. जिसमें राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के माध्यम से आने वाले समय में पूरे शिक्षा ढांचे को मजबूत किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहभागिता के लिए स्कूल प्रबंधन समिति भी सराहनीय योगदान दे रही है. स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार आधुनिक शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, लैब, खेल के मैदान भी तैयार कर रही है. ऐसे में जिस तरह से निजी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है और सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम हो रही है, यह चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने वाले अध्यापक भी विश्वसनीयता के साथ अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे और अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाएंगे, इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा, जिससे लोगों में भी सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास पैदा होगा और इससे लोगों का सरकारी स्कूलों के प्रति रुझान बढ़ेगा.

Trending news

;