मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला शुरू, सीएम जयराम ठाकुर ने देवी-देवताओं का नजराना 33 फीसदी बढ़ाया
Advertisement

मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला शुरू, सीएम जयराम ठाकुर ने देवी-देवताओं का नजराना 33 फीसदी बढ़ाया

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान (Paddal Maidan) में बुधवार को विश्वविख्यात अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले (International ShivRatri Fair) की शुरुआत की.

मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला शुरू, सीएम जयराम ठाकुर ने देवी-देवताओं का नजराना 33 फीसदी बढ़ाया

संदीप सिंह/मंडी : हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान (Paddal Maidan) में बुधवार को विश्वविख्यात अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले (International ShivRatri Fair) की शुरुआत की. इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुख्य देवता राज माधोराय के प्रसिद्ध मंदिर में शीश नवाया और पारंपरिक शोभायात्रा जलेब में भाग लिया, जो श्री राज माधोराय मंदिर से आरम्भ होकर पड्डल मैदान पर खत्म हुई.

ये भी पढ़ें : यूक्रेन से लौटे छात्र बोले-हालात न सुधरे तो सरकार से मांगेंगे दूसरी यूनिवर्सिटी में दाखिले का विकल्प

पारंपरिक वेशभूषा पहने लोगों ने शोभायात्रा में स्थानीय देवी-देवताओं की पालकियों को उठाकर पड्डल मैदान तक पहुंचाया. जलेब में जिले के लगभग 216 देवी-देवताओं ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने पगड़ी समारोह में भी भाग लिया. पड्डल मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में देवी-देवताओं के चढ़ावे में भी गिरावट आई है. इसके मद्देनजर  राज्य सरकार ने बजंतरियों के मानदेय को दोगुना करने का निर्णय लिया है. पिछले वर्ष बजंतरियों के मानदेय पर 9.52 लाख रुपये व्यय किए गए थे, जबकि इस वर्ष इस पर 19 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे

ये भी पढ़ें : यूक्रेन में अभी फंसे हैं हरियाणा के 1686 छात्र, सीएम बोले-सभी को सुरक्षित वापस लाएंगे

राशन में 50 प्रतिशत वृद्धि 

मुख्यमंत्री ने देवी-देवताओं के राशन में 50 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस पर 16.38 लाख रुपये व्यय किए गए थे, जबकि इस वर्ष 25 लाख रुपये खर्च होंगे. मुख्यमंत्री ने देवी-देवताओं के नजराने में भी 33 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नजराने और मानदेय के लिए 50 लाख रुपये प्रदान किए गए थे, जबकि इस वर्ष इस पर 75 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे जो प्रदेश सरकार की देव संस्कृति में अटूट श्रद्धा और विश्वास को प्रदर्शित करता है.

WATCH LIVE TV 

जयराम ठाकुर ने कहा कि मेले व त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं. मंडी शिवरात्रि की पूरे देश में एक अलग पहचान है. पिछले दो वर्षों से अधिक समय में कोरोना महामारी के कारण मेले पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा, लेकिन अब प्रदेश में कोरोना मामलों में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि यह देश के वैज्ञानिकों द्वारा उपलब्ध करवाई गई वैक्सीन के कारण ही संभव हो पाया है.

11500 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लगभग दो माह पूर्व अपने चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया है. ऐतिहासिक पड्डल मैदान में हुए चार साल के समारोह को प्रधानमंत्री ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सुशोभित किया तथा 11500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए.
उन्होंने कहा कि सहारा योजना, गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री हिमकेयर, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, शगुन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन इत्यादि विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश के लाखों लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही हैं।

मंडी विश्वविद्यालय खुलेगा जल्द 

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सेवा और समर्पण की भावना से कार्य कर रही है और समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मंडी में प्रदेश का दूसरा विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है, जिसे इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू कर दिया जाएगा. मंडी में 175 करोड़ रुपये की लागत से शिवधाम की स्थापना की जा रही है और इसका कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

ये भी पढ़ें : मेडिकल की पढ़ाई के लिए Ukraine क्यों जाते हैं छात्र, जानें क्या है बड़ी वजह

 

उन्होंने कहा कि तुंगल क्षेत्र के कोटली में एसडीएम कार्यालय खोला गया है और मंडी में 35 करोड़ रुपये की लागत से आज संस्कृति सदन का लोकार्पण भी किया गया है. मंडी शहर में लोगों की सुविधा के लिए 100 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पार्किंग परियोजना का कार्य प्रगति पर है और इसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा. शहर में 27 करोड़ रुपये के कॉलेज भवन का कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. 

मुख्यमंत्री ने पड्डल मेला मैदान में विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों द्वारा लगाई प्रदर्शनी की शुरुआत की. जयराम ठाकुर ने महोत्सव आयोजन समिति द्वारा अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर आधारित स्मारिका का भी विमोचन किया.

सात सांस्कृतिक संध्याएं इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण

इस अवसर पर उपायुक्त मंडी और अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अरिंदम चौधरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मंडी का शिवरात्रि महोत्सव प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस महोत्सव में 216 देवी-देवताओं को आमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की स्वर्णिम यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी और सात सांस्कृतिक संध्याएं इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण होंगी.

 मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और रेडक्रॉस सोसायटी के अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर, जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, विधायक अनिल शर्मा, इंद्र सिंह गांधी, जवाहर ठाकुर, विनोद कुमार और प्रकाश राणा, पूर्व विधायक डीडी ठाकुर, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद राजबली, ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह, अध्यक्ष राज्य पर्यटन विकास बोर्ड रश्मि धर सूद, बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, मंडी नगर निगम की महापौर दीपाली जसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Trending news