राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से एड्स और नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए पांच किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में जिला ऊना के पाचों कॉलेजे के बच्चों ने भाग लिया. यह मैरथान दौड़ मलाहत से लेकर बसोली और वापस मलाहत आकर समाप्त हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत बच्चों और लोगों को एड्स व नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, क्योंकि एड्स एक ऐसी बीमारी है जो तेजी से फैलती है. इसी को ध्यान में रखते हुए इसकी चपेट में आने से कैसे बचा जा सकता है और यह कैसे फैलती है इसे लेकर बच्चों को जागरूक किया गया है. 


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हो रही नाहन की जनता


इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए नशा मुक्त अभियान को लेकर भी बच्चों को नशे से दूर रहने और नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई ताकि बच्चे नशे से दूर रहें. मैराथन दौड़ में एक सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया, जिसमें बच्चों ने 'नशे को ना और जिंदगी को हां' वाले सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.


WATCH LIVE TV