Mirzapur Season 3 Release Date: जाने कब रिलीज होगी गुड्डु और अखंडा की मिर्जापुर!
topStories0hindi1495401

Mirzapur Season 3 Release Date: जाने कब रिलीज होगी गुड्डु और अखंडा की मिर्जापुर!

Mirzapur Season 3 Date Release with cast: जल्द ही फैंस मिर्जापुर के तीसरे सीजन यानी मिर्जापुर सीजन 3 काे देख पाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि मिर्जापुर दिसंबर के आखिरी में रिलीज हो सकती है.  

Mirzapur Season 3 Release Date: जाने कब रिलीज होगी गुड्डु और अखंडा की मिर्जापुर!

Mirzapur Season 3 Date Release: मिर्जापुर 1 और 2 सीजन के शानदार कहानी के बाद लोगों को मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में फैंस के लिए खुशी की खबर इस बीच सामने आई है. जी हां, मिर्जापुर सीजन 3 देखने वालों के लिए अच्छी खबर है.   

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने पुराने गाने पर उड़ाई लाल चुनरिया, फैंस की जीता दिल

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही मिर्जापुर वेब सीरीज काफी हिट हुई.  इस वेब सीरीज़ के चाहने वालों को पता ही है कि पहले दो सीज़न जबरदस्त ब्लॉकबस्टर रहे. वहीं,  दोनों सीज़न में काम करने वाले सितारों की फैन फॉलोइंग भी इस सीरीज के बाद काफी बढ़ी. ऐसे में जल्द ही प्रशंसक मिर्जापुर के तीसरे सीजन यानी मिर्जापुर सीजन 3 का लुफ्त उठा पाएंगे. 

Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा ने बीच सड़क किया Puma का प्रमोशन, देखें

जानकारी के आपको बता दें, मिर्जापुर का पहला सीजन 16 नवंबर, 2018 को रिलीज हुआ था. सीजन 1 की भारी सफलता के बाद, निर्माताओं ने 23 अक्टूबर, 2020 को मिर्जापुर के दूसरे सीजन को रिलीज किया. वहीं, अब मिर्जापुर सीजन 3 को दिसंबर 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (OTT Amazon Prime) पर रिलीज होने की उम्मीद लगाई जा रही है. 

हालांकि, मिर्जापुर के मेकर्स ने सीजन 3 रिलीज होने की तारीखों का अब तक खुलासा नहीं किया है. लेकिन कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिर्जापुर सीजन 3, दिसंबर 2022 के आखिरी में रिलीज किया जा सकता है.  

इन सब के बीच फैंस को इस बात का भी इंतजार है कि इस नए सीजन में कौन-कौन लोग देखने को मिलेंगे. आपको बता दें, आने वाले सीजन 3 में अधिकांश स्टार कास्ट वही पुराने ही होंगे. इसके अलावा, सीजन 3 में कुछ नए कलाकार भी शामिल हो सकते हैं. 

ये है मिर्जापुर सीजन 3 की स्टार कास्ट
1. अली फजल- गोविंद पंडित या गुड्डू 
2. भरत त्यागी- विजय वर्मा
3. पंकज त्रिपाठी- अखंडानंद त्रिपाठी या कालीन भैया 
4. रसिका दुग्गल- बीना त्रिपाठी के रूप में
5. देवदत्त त्यागी दद्दा- लिलिपुट
6. विवान सिंह नीलम सत्यानंद त्रिपाठी के रूप में
7. शबनम- शेरनवाज़ जिजिना
8. प्रमोद पाठक- जेपी यादव
9. अंजुम शर्मा- शरद शुक्ला
10. डिंपी पंडित- हर्षिता गौर

बता दें, यह एक क्राइम बेस्ड थ्रिलर वेब सीरीज है.  वेब सीरीज की थीम हमेशा अपराध और उससे जुड़ी राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है.  इसमें पारिवारिक कलह को भी दर्शाया गया है.  इस वेब सीरीज़ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर में की गई है. 

Watch Live

Trending news