25 सालों से इस बैठक का हिस्सा हूं, पक्ष और विपक्ष के विधायकों को समान प्रथमिकता दी जाती है- CM जयराम
Advertisement

25 सालों से इस बैठक का हिस्सा हूं, पक्ष और विपक्ष के विधायकों को समान प्रथमिकता दी जाती है- CM जयराम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विधायक प्राथमिकता बैठक के दूसरे दिन कहा कि विधायक अपनी समस्याओं को बताते हैं जरूरी नहीं उन सब समस्याओं का समाधान किया जा सके, संभव नहीं है.

25 सालों से इस बैठक का हिस्सा हूं, पक्ष और विपक्ष के विधायकों को समान प्रथमिकता दी जाती है- CM जयराम

समीक्षा राणा/शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विधायक प्राथमिकता बैठक के दूसरे दिन कहा कि विधायक अपनी समस्याओं को बताते हैं जरूरी नहीं उन सब समस्याओं का समाधान किया जा सके, संभव नहीं है. लेकिन, जो ज्वलंत मुद्दे है विकास के लिए हैं चाहे वह सड़क को लेकर हो जलशक्ति से जुड़ी हुई परियोजनाएं हो भवन निर्माण कार्य हों, उनपर उन्हें प्रमुखता देने के लिए सरकार विधायकों को कहती है, चर्चा करती है और निर्णय लिया जाता है.

पक्ष और विपक्ष के विधायकों को समान प्रथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा मैं 25 सालों से इस बैठक का हिस्सा बना हुआ हूं, विपक्ष के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायकों की प्रथमिकताओं को समान प्राथमिकता दी जाती है.

WATCH LIVE TV

कांग्रेस से दोगुना पैसा भाजपा सरकार ने व्यय किया है

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना पैसा कांग्रेस के समय विकास कार्यों के लिए में खर्चा किया गया है "जब कोविड नहीं था" उससे दोगुना ज्यादा विधायक प्राथमिकता में ही खर्च चुकें हैं, राजनीति के लिए ही सभी बातें कहना सही नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के विधायक स्वयं धन्यवाद करके गए हैं कि सड़कें स्कूल का निर्माण सभी कार्य हो रहें हैं. विपक्ष अपनी विपक्ष भूमिका निभाने के लिए ये सब कह रहे हैं इस पर टिप्पणी करना सही नहीं है.

Trending news