President of India: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) हिमाचल दौरे पर हैं. इस दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति लाहौल के स्पीति के सिस्सू (President Ram Nath Kovind Visit Atal Tunnel) पहुंचे. वह अपने पूरे परिवार के साथ सिस्सू हेलीपैड पर उतरें. जहां पर उनका स्वागत पूरे परंपरा के साख मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया. राष्ट्रपति ने वहां की वादियों को निहारते हुए इसकी खूब सराहना भी की.   



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के बीच हर मौसम में संपर्क प्रदान करने वाली 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग क्षेत्र के विकास के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करती है. साथ ही इस पूरी परियोजना के बड़े पैमाने पर मॉडल का अध्ययन किया मैंने किया और इस उल्लेखनीय उपलब्धि को संभव बनाने वाले लोगों और संगठनों को बधाई दी. 


आपको बता दें,  राष्ट्रपति ने लाहौल-स्पीति जिले की लाहौल घोटी में उत्तरी द्वार से सुरंग में प्रवेश किया और 9.02 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद कुल्लू जिले के मनाली में सुरंग के दक्षिण द्वार पर पहुंचे. यह दौरे के बाद उन्होंने इसके निमार्ण पर खुशी जताई. साथ ही कहा कि यह सुरंग देश के भविष्य से जुड़ी है. 


वहीं, इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति को थंचा पेंटिंग भेंट की. आपको बता दें, हिमाचल के रोहतांग दर्रे में 13,058 फुट ऊंचे पहाड़ के नीचे बनी अटल सुरंग रोहतांग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 3 अक्टूबर, 2020 को किया था. इसके साथ ही बता दें, यह सुरंग लाहौल-स्पीती जिले के लाहौल और कुल्लू जिले के मनाली के जोड़ती है. जो हर मौसम में खुली रहती है. 


Watch Live