Ranjit Bawa का शो हुआ कैंसिल, अब पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला की होगी परफॉर्मेंस
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2558200

Ranjit Bawa का शो हुआ कैंसिल, अब पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला की होगी परफॉर्मेंस

Red Cross Fair 2024: नालागढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस मेला की 15 दिसंबर की संध्या में प्रशासन की ओर से पंजाबी गायक रंजीत बावा को बुक किया गया था, लेकिन अब उनकी जगह कुलविंदर बिल्ला प्रस्तुति देंगे. 

Ranjit Bawa का शो हुआ कैंसिल, अब पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला की होगी परफॉर्मेंस

नंदलाल/नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के उप मंडल नालागढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. 15 दिसंबर की संध्या में पंजाबी गायक रंजीत बावा को प्रशासन की ओर से बुक किया गया था, लेकिन उनके खिलाफ लगातार हिंदू संगठनों द्वारा रोष रैलियां निकालकर विरोध किया जा रहा था. 

पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला देंगे परफॉर्मेंस
बता दें, हिंदू संगठनों द्वारा उनका विरोध इस बात को लेकर किया जा रहा था कि उन्होंने 'मेरा क्या कसूर' गाने में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिस पर हिंदू संगठनों में रोष था और ये लोग लगातार उनका शो कैंसिल करने की मांग पर अड़े थे अब प्रशासन की ओर से नालागढ़ में किसी भी प्रकार का माहौल खराब ना हो इसे लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए रंजीत बावा के शो को कैंसिल कर दिया गया है. उनकी जगह अब पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं. रंजीत बावा के शो को कैंसिल करने के बाद हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है.

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की डिनर पार्टी में परोसा गया 'जंगली मुर्गा', शुरू हुआ बवाल

नालागढ़ ही नहीं कहीं भी जानें पर किया जाएगा विरोध
इसे लेकर जब हिंदू परिषद के अध्यक्ष राजेश शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि प्रशासन से जो उन्होंने अपील की थी उस पर प्रशासन ने अच्छा फैसला दिया है, जिसका वह स्वागत करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने रंजीत बावा को चेतावनी देते हुए कहा कि नालागढ़ तो दूर की बात है पूरे हिमाचल प्रदेश में कहीं भी अगर उनका कोई कार्यक्रम होगा तो वह उसका भी विरोध करेंगे. हिमाचल में उन्हें घुसने नहीं देंगे, क्योंकि उन्होंने हिंदू देवी देवताओं पर अपने गाने के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. साथ ही उनका अभी 'मेरा क्या कसूर' गाना भी यूट्यूब और सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसका भी वह विरोध करते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news