पहाड़ों की रानी में बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू, 2 दिनों के लिए Yellow Alert जारी
Advertisement

पहाड़ों की रानी में बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू, 2 दिनों के लिए Yellow Alert जारी

हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 2 दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट के बीच राजधानी शिमला समेत ऊपरी क्षेत्रो में बर्फवारी का दौर शुरू हो गया है

पहाड़ों की रानी में बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू, 2 दिनों के लिए Yellow Alert जारी

समीक्षा राणा/शिमला: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में 2 दिन का अलर्ट जारी किया गया है. कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं चंबा, मंडी, शिमला लाहौल स्पीति, किन्नौर में हल्की बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 2 दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट के बीच राजधानी शिमला समेत ऊपरी क्षेत्रो में बर्फवारी का दौर शुरू हो गया है, वहीं निचले क्षेत्रो में बारिश का दौर शुरू है. प्रदेश में जनवरी माह में अब तक बड़ा गांव में 34 फ़ीट बर्फ दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः पुलिस ने अवैध रूप से बन रही शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

प्रदेश में अधिकतर स्थानों का तापमान न्यूनतम में पहुंच गया है. राजधानी में हल्की बर्फ की फाहें गिरना शुरू हो गयी है. वहीं पर्यटकों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पहाड़ों की रानी शिमला की तस्वीर बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है. सैलानियों में उत्साह दिखाई दिया.

न्यूनतम तापमान

शिमला- 2 डिग्री

मनाली- 2 डिग्री सेल्सियस

धर्मशाला- 3 डिग्री सेल्सियस

डलहौजी- 9 डिग्री सेल्सियस

केलांग- 2.0 डिग्री सेल्सियस

भुंतर- 1 डिग्री सेल्सियस

WATCH LIVE TV

Trending news