हिमाचल में बर्फबारी शुरू, दिल्ली में भी दिखेगा असर तो रातें-सुबह होंगी सर्द, इतनी तारीख के बाद गिरेगा तापमान
Advertisement

हिमाचल में बर्फबारी शुरू, दिल्ली में भी दिखेगा असर तो रातें-सुबह होंगी सर्द, इतनी तारीख के बाद गिरेगा तापमान

ठंड का मौसम शुरू होते ही हिमाचल में बर्फबारी भी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से तापमान में भी कमी आ गई है. तो वहीं, पड़ोसी राज्यों पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा में भी 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. 

हिमाचल में बर्फबारी शुरू, दिल्ली में भी दिखेगा असर तो रातें-सुबह होंगी सर्द, इतनी तारीख के बाद गिरेगा तापमान

शिमलाः ठंड का मौसम शुरू होते ही हिमाचल में बर्फबारी भी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से तापमान में भी कमी आ गई है. तो वहीं, पड़ोसी राज्यों पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा में भी 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. आज भी प्रदेश में मौसम खराब रहेगा और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.

मौसम विभाग शिमला के वैज्ञानिक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 19 अक्टूबर के बाद बारिश और बर्फबारी का दौर रुक जाएगा. इसके बाद सुबह और शाम के समय और ठंड होना शुरू हो जाएगी. दीवाली के आते-आते हिमाचल के साथ लगने वाले राज्यों में सुबह और रातें ठंडी हो जाएंगी. पश्चिम विक्षोभ का असर 17 और 18 अक्टूबर को ही हिमाचल पर रहेगा.

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद से इसका असर कम हो जाएगा. कुल मिलाकर हिमाचल में हुई बर्फबारी का असर आने वाले दिनों में नॉर्थ इंडिया में देखने को मिलेगा. 19 अक्टूबर के बाद रातें और सुबह अधिक सर्द होना शुरू हो जाएंगी.

मौसम विभाग का कहना है कि जितनी ज्यादा बर्फबारी होगी, आने वाले समय के लिए अच्छी होगी, क्योंकि जब मानसून और गर्मी का सीजन आएगा तो यही बर्फ पिघल कर डेमो को जीवनदान देगी. इसके अलावा हिमाचल के सेब के लिए भी बर्फ बेहतर है. अच्छी बर्फ गिरने से गर्मियों में पानी की दिक्कत भी नहीं आएंगी.

दिल्ली में भी पड़ेगा बर्फबारी का असर

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल में होने वाली बर्फबारी का असर दिल्ली में भी देखने को मिलेगा. इस दौरान रात और दिन के वक्त मौसम ठंडा हो जाएगा. तो वहीं, 19 अक्टूबर के बाद तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news