हिमाचल : ड्राइवर को रास्ते में आया अटैक, यात्रियों को तो बचा लिया, लेकिन खुद नहीं बच सका
Advertisement

हिमाचल : ड्राइवर को रास्ते में आया अटैक, यात्रियों को तो बचा लिया, लेकिन खुद नहीं बच सका

(Himachal Pradesh Road Transport Corporation) के बस चालक की सुझबूझ से यात्रियों की जान बच गई 

(Himachal Pradesh Road Transport Corporation) के बस चालक की सुझबूझ से यात्रियों की जान बच गई

हिमाचल प्रदेश\मंडी : हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम के बस चालक की सुझबूझ से 35 यात्रियों की जान बच गई. सरकाघाट डिपो में तैनात बस चालक यात्रियों को लेकर कुछ दूर पहुंचे ही थे कि अचानक से उनको अचानक हार्ट अटैक आया,अटैक आने के बाद भी बाद भी वे हिम्मत नहीं हारे और बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. 

जानें क्या है मामला 

खबरों के मुताबिक, सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले सधोट गांव की घटना है. बस चालक श्याम लाल रोजना की तरह घटना वाले दिन भी सरकाघाट से अवाहदेवी रूट पर जाने वाली बस को उसके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बस पर चढ़ गए. जैसे ही सधोट गांव के पास बस पहुंची वैसे ही उनके सीने में तेज दर्द होने लगा. इस दौरान बस उनके कंट्रोल से बाहर होने लगी. इसके बाद बस में सवार यात्रियों की सांसे अटक गई. इस कंडिशन में भी श्याम लाल हिम्मत से काम लिया और बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर बस से उतार दिया. इसके बाद श्याम लाल अपनी सीट पर ही बेहोश हो गए.

नही बच पाएं श्यामलाल

बस चलाक को बेहोश देख मौके पर मौजूद यात्रियों ने आरएम रकाघाट को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद आरएम सरकाघाट दूसरी बस के साथ मौके पर पहुंचे गए. यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थल पर भेजवा दिए. साथ ही बेहोश पड़े बस चालक को इलाज के लिए सरकाघाट अस्पताल ले आए. यहां के डॉक्टर श्याम लाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्हे हमीरपुर रेफर कर दिया. जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

 

 

 

Trending news