एतिहासिक कालका-शिमला रेल मार्ग पर अब ट्रेन के साथ टैक्सी भी पटरी पर दौड़ेगी
Advertisement

एतिहासिक कालका-शिमला रेल मार्ग पर अब ट्रेन के साथ टैक्सी भी पटरी पर दौड़ेगी

15 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ पटरी पर उतरी यह ट्रेन-टैक्सी कालका से शिमला के बाच चलेगी। 

15 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ पटरी पर उतरी यह ट्रेन-टैक्सी कालका से शिमला के बाच चलेगी।

कालका-शिमला मार्ग पर चलने वाली टॉय ट्रेन के बारे में तो आप जानते ही होंगे। लेकिन इसी मार्ग पर अब आपको टैक्सी सर्विस भी मिलेगी, जो कि पटरियों पर चलेगी। चौंकिये मत यह घोषणा खुद रेल मंत्री ने अपने ट्विटर पर साझा की है। आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं, कि आखिर यह टैक्सी सर्विस है किया।

 

केंद्रीय रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

तस्वीरों में दिख रही बोगीनुमा टैक्सी में सफर का रोमांच आपको कालका-शिमला मार्ग पर मिलेगा। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि 'पर्यटकों की सुविधा, और पर्वतीय यात्रा का आनंद लेने के लिये रेल मोटर कार की सुविधा शुरू की जा रही है। इससे वैश्विक धरोहर माने जाने वाले इस मार्ग पर सफर करने का आकर्षण बढ़ेगा, और क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा।'

रोमांचक होगा सफर, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

लगभग 15 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ पटरी पर उतरी यह ट्रेन-टैक्सी कालका से शिमला के बाच चलेगी। उम्मीद है कि इससे टॉय ट्रेन के मुकाबले यात्रा की गति भी कुछ बढ़ेगी और पर्यटकों का यहां के प्रति आकर्षण भी।केंद्रीय रेल मंत्री ने इसके बारे में खुद जानकारी साझा की है। यह ट्रेन के ही एक छोटे इंजन से चलेगी जिसमें लोगों के बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई है। तस्वीरों दिख रही बोगी काफी खूबसूरत भी लग रही है।

 

 

Trending news