किसान महापंचायत को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान, कहा- किसानों की मांग पूरी तरह जायज
Advertisement

किसान महापंचायत को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान, कहा- किसानों की मांग पूरी तरह जायज

किसानों की महापंचायत और किसान आंदोलन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान जारी किया है.

किसान महापंचायत को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान, कहा- किसानों की मांग पूरी तरह जायज

विनोद लांबा/दिल्लीः किसानों की महापंचायत और किसान आंदोलन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान जारी किया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान पिछले 9 महिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. कल शांतिप्रिय तरीके से महापंचायत का आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की मांगों का समर्थन करती है. किसानों की मांग पूरी तरीके से जायज है. सरकार को किसानों से बातचीत करके किसानों के मसले का समाधान निकलना चाहिए. इसी के साथ करनाल लाठीचार्ज पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि करनाल में जिस तरीके से किसानों पर लाठीचार्ज हुआ उसे कई सवाल खड़े होते हैं.

ये भी पढ़ेः NEET PG 2021 Admit Card: अमान्य किए गए NEET के पुरान एडमिट कार्ड, यहां पढ़े नई सूचना

महापंचायत में किसानों द्वारा बीजेपी हराने की बात पर हुड्डा ने कहा कि इसका जवाब किसान संगठन ही देंगे. तो वहीं, हरियाणा में बेरोजगारी के आंकड़े पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन पर है. कोई रोजगार हरियाणा सरकार ने नहीं दिया. हरियाणा सरकार इवेंट मैनेजमेंट की गवर्नमेंट बनकर रह गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news