OP चौटाला का समर्थन करते हुए CM खट्टर ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान
Advertisement

OP चौटाला का समर्थन करते हुए CM खट्टर ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला और किसानों के बीच चल रहे विरोध के बीच ओपी चौटाला का समर्थन किया है.

OP चौटाला का समर्थन करते हुए CM खट्टर ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला और किसानों के बीच चल रहे विरोध के बीच ओपी चौटाला का समर्थन किया है. सीएम खट्टर ने अपने बयान में कहा कि ‘अगर किसानों ने ओपी चौटाला को बुलाया था तो उनको बोलने देना चाहिए था, लेकिन नेताओं को भी देखना चाहिए वो कहां जा रहे हैं.’

सीएम खट्टर ने आगे कहा कि ‘ये चौटाला साहब के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन है. अगर उन्हें बुलाया गया है तो उन्हें बोलने देना चाहिए था.’ इसी के साथ सीएम खट्टर ने राजनीतिक पार्टियों को सचेत करते हुए कहा कि ‘अब राजनीतिक पार्टियों को सोचना चाहिए कि इन लोगों का समर्थन करना भी चाहिए या नहीं.’

ये भी पढ़े: Horoscope, 28 July 2021: बुधवार के दिन इन 3 राशि वालों जातकों को झेलना पड़ सकता भारी नुकसान, जानें अपना राशिफल

उन्होंने कहा कि ‘क्योंकि एक लिमिट से आगे बढ़कर ये लोग ऐसे काम कर रहे हैं. अब किसान आंदोलन में तमाम तरह की ताकत काम कर रही हैं. इसके पीछे कुछ खालिस्तानी ताकतें भी हैं.’ खबरों की मानें तो कृषि कानूनों के खिलाफ जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों का धरना लगातार जारी है और इसी धरने में हिस्सा लेने के लिए रविवार को ओपी चौटाला को जाना था.

बताते चले कि किसानों की तरफ से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो ओपी चौटाला को न तो मंच आने दिया जाएगा और न ही उन्हें बोलने बोलने के लिए माइक दिया जाएगा. इसके बाद भी चौटाला किसानों के धरने पर पहुंचे. वहां पहुंचने पर किसानों ने चौटाला को मंच के सामने बैठने के लिए कुर्सी दी.

ये भी पढ़े: सावन का व्रत रखते समय न करें ये गलतियां, वरना नाराज हो सकते हैं महादेव, इस विधि-विधान से करें पूजा

इतना ही नहीं संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने चौटाला का जोरदार स्वागत किया किया. लेकिन, उन्होंने किसानों को राम-राम करने के लिए माइक नहीं दिया. ओपी चौटाला और उनके पोते कर्ण चौटाला ने कुछ देर तक मंच पर सहारा लेकर खड़े रहे, इसके बाद भी किसानों ने उन्हें संबोधित करने नहीं दिया और नाराज चौटाला बिना बोले ही लौट गए.

WATCH LIVE TV

Trending news