हरियाणा में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी कसा जाएगा शिकंजा
Advertisement

हरियाणा में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी कसा जाएगा शिकंजा

 एसआईटी के रिपोर्ट पर बोले विज, कार्रवाई के लिए सीएम के पास भेजी

 एसआईटी के रिपोर्ट पर बोले विज, कार्रवाई के लिए सीएम के पास भेजी (FILE PIC)

विनोद लांबा/चंडीगढ़ : हिंसक विरोध प्रदर्शन में अगर तोड़फोड़ की तो सरकार कानूनी कार्रवाई कर नुकसान की भरपाई करवाएगी और उसका जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।हरियाणा में सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने पर हर्जाना भरवाने का कानून बनाने का बिल लाया जाएगा। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले जानकारी दी

तोड़फोड़ करने वाले व्यक्ति से नुकसान की भरपाई की जाएगी। गृह मंत्रालय की तरफ से कानून का ड्राफ्ट फाइनल कर दिया गया है। आगामी विधानसभा के सत्र में  इसे पेश किया जाएगा।

इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और तोड़फैड़ में जो नुकसान हुआ था। सरकार की तरफ से उन लोगों की तस्वीर जारी कर उनकी प्रॉपर्टीज़ को सीज़ कर ज़ब्त कर लिया गया था और उसी की नीलामी से सरकार ने हर्जाना भरवाया था। योगी सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी इस मामले पर तैयारी कर रही है। जिससे प्रदर्शन के दौरान होने वाली हिंसक घटनाओं को रोका जा सके  

अवैध शराब मामले की रिपोर्ट सीएम को भेजी

अवैध शराब मामले पर SET तरफ से तैयार की गई रिपोर्ट सीएम मनोहर लाल को सौंप दी गई है। गृहमंत्री अनिल विज ने सीएम मनोहर लाल को रिपोर्ट भेज दी है । पूरे ममले पर गृहमंत्री अनिल विज ने जानकारी दी

 

 

 

Trending news