SYL पर हरियाणा V/S पंजाब,क्या बीजेपी नेताओं के उपवास से मिलेगा प्रदेश को पानी ?
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh810360

SYL पर हरियाणा V/S पंजाब,क्या बीजेपी नेताओं के उपवास से मिलेगा प्रदेश को पानी ?

SYL के पानी के मुद्दे पर बीजेपी नेताओं ने 1 दिन का उपवास रखा

SYL के पानी के मुद्दे पर बीजेपी नेताओं ने 1 दिन का उपवास रखा
चंडीगढ़ : एक तरफ कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है, दूसरी तरफ हरियाणा में बीजेपी ने एसवाईएल के पानी की मांग एक बार फिर से उठा दी है. SYL को लेकर BJP नेताओं ने जिला मुख्यालयों के बाहर बैठ कर एक दिन का उपवास रख कर विरोध जताया. हालांकि BJP नेताओं के इस उपवास पर विपक्षी दलों ने निशाना भी साधा है तो वहीं कुछ एक जगहों पर किसानों की ओर से भी नेताओं के इस उपवास पर विरोध जताया गया.
 
'SYL का पानी हरियाणा को मिलना चाहिए'
 
SYLके पानी के मुद्दे पर पानीपत में बीजेपी नेताओं ने 1 दिन का उपवास रखा. इस दौरान करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने कहा कि हरियाणा को उसके हिस्से का एसवाईएल का पानी मिलना ही चाहिये. सोनीपत सांसद रमेश चंद्र कौशिक,राज्यसभा सांसद रामचंद जांगड़ा भी उपवास पर बैठे. इस दौरान रमेश चंद्र कौशिक ने कहा कि पंजाब का साथ हमेशा हरियाणा ने दिया है और सुप्रीम कोर्ट ने भी एसवाईएल के पानी को लेकर फैसला किया है लेकिन अब तक हरियाणा के हिस्से का पानी नहीं मिला है, हालात ऐसे हैं कि पानी की कमी की वजह से लाखों एकड़ भूमि में फसल पैदा नहीं हो रही है, जिसका सीधा नुकसान किसानों को होता है. हिसार, करनाल, भिवानी तमाम जिलों में BJPकी ओर से धरना दिया गया.
 
BJP नेताओं के उपवास का किसानों ने किया विरोध
 
हालांकि फतेहाबाद और यमुनानगर में किसानों ने बीजेपी के उपवास का विरोध किया.किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स उखाड़ दिए और नारेबाजी करते हुए बीजेपी के उपवास स्थल पर पहुंच गए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने इस विरोध की निंदा करते हुए कहा ऐसा कार्य किसान नहीं कर सकते ये किसी शरारती तत्व की हरकत हैं. पंचकूला से विधायक और हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने भी कहा है कि हिंसा करने वाले किसान नहीं हो सकते किसानों के बीच में कुछ शरारती तत्व घुस आए हैं.
 
'किसानों को बांटना चाहती है BJP'
 
एक तरफ BJP एसवाइएल के पानी को अपने हक की लड़ाई की बताकर पंजाब सरकार पर सवाल उठा रही है तो वहीं पंजाब कांग्रेस के नेताओं की ओर से इसे मात्र ड्रामा करार दिया जा रहा है. हरियाणा में BJP नेताओं की तरफ से रखे गए उपवास को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ की भी प्रतिक्रिया आई. जाखड़ ने कहा कि इस तरह BJP किसानों को बांटना चाहती है. होशियारपुर में कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने भी एसवाईएल के मुद्दे पर बीजेपी पर ड्रामा करने का आरोप लगाया है.
 
 
 
 
 

Trending news